Advertisment

Protest : पत्रकार का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी, समर्थन में जुटे संगठन

पत्रकार अपूर्वा चौधरी द्वारा थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में शुरू किया गया आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
Untitled design_20250702_213837_0000

पत्रकार का धरना प्रदर्शन

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

पत्रकार अपूर्वा चौधरी द्वारा थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में शुरू किया गया आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मधुबन बापूधाम पुलिस पर आरोप 

अपूर्वा चौधरी ने बताया कि 27 जून को एक दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराने गई थीं, जहां थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने न केवल उन्हें अपमानित किया, बल्कि एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ अभद्रता किए जाने की शिकायत को दबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "मुझ पर सोशल मीडिया पोस्ट हटाने और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया।"उन्होंने 28 जून को पुलिस आयुक्त को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण 1 जुलाई से जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। अपूर्वा की मुख्य मांगें हैं— थाना प्रभारी का तत्काल निलंबन, निष्पक्ष जांच और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक के लिए सख्त प्रावधान।

Advertisment

मिल रहा है समर्थन

अनशन को समर्थन देने के लिए पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है।प्रशासन की चुप्पी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। अपूर्वा ने स्पष्ट किया कि मांगें पूरी होने तक वह अनशन जारी रखेंगी। यह आंदोलन पत्रकारों की सुरक्षा, लोकतांत्रिक अधिकारों और पुलिस जवाबदेही जैसे अहम मुद्दों को उजागर करता है।

 

Advertisment
Advertisment