/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0223-2025-11-05-13-45-32.jpg)
कमिश्नर ऑफिस में प्रदर्शन करते व्यापारी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जवाहर गेट व्यापार समिति के अध्यक्ष गुलशन माकन ने नगर निगम और पार्षद राजीव शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलशन माकन के अनुसार, गत 4 नवंबर को सुबह करीब 9:30 बजे नगर निगम का बुलडोजर उनकी समिति के दो सदस्यों — कुमकुम जग्गी और अनिल कुमार — के खोखों को तोड़ने पहुंचा। मौके पर पार्षद राजीव शर्मा अपने समर्थकों और सफाई नायक जितेंद्र के साथ मौजूद थे।
व्यापारियों से मारपीट
गुलशन माकन ने बताया कि जब उन्होंने तोड़फोड़ का कारण पूछा तो उनसे धक्का-मुक्की की गई। वीडियो बनाने पर दुकानदारों आयुष मित्तल और आसीम को पीटा गया और सिटी जोन कार्यालय में जबरन बंद कर मारपीट की गई। बाद में पुलिस ने दोनों को छुड़ाया, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम की भूमि खसरा नंबर 704 से 708 पर वर्ष 2005 से खोखे लगे हैं, और निगम खुद इन्हें किराएदार मानता है। वर्ष 2022 में खाद्यान्न व्यापारियों ने उक्त भूमि को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद संख्या 2146 दायर किया था, जिसमें निगम ने लिखित में कहा था कि खोखे वालों से उसे कोई आपत्ति नहीं है।
भ्रष्टा चरम स्तर पर
फिर भी निगम द्वारा कार्रवाई न करना और बार-बार खोखों को तोड़ने की कोशिशें सवाल खड़े कर रही हैं। गुलशन माकन का आरोप है कि पार्षद और कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलीभगत से खाद्यान्न व्यापारियों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जनता के प्रतिनिधि का कर्तव्य क्षेत्र के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान का होता है, न कि धमकाने या उत्पीड़न का।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us