/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/screenshot_2025_1015_161056-2025-10-15-16-21-56.jpg)
ट्रक संगठन का हंगामा
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
लोहा मंडी क्षेत्र में खड़ी ट्रकों और मालवाहक वाहनों के चालानों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने पुलिस पर अवैध चालान काटने और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष सौदान सिंह गुर्जर ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत सौंपते हुए त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की है।
जोरदार प्रदर्शन
शिकायत में बताया गया है कि रात 10 बजे से मध्यरात्रि तक सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के चालान अनियमित तरीके से काटे जा रहे हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि जो पुलिसकर्मियों को धनराशि दे देते हैं, उनके चालान नहीं किए जाते, जबकि ईमानदारी से काम करने वाले ट्रक मालिकों को बिना कारण चालान का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि यह समस्या पिछले दो-तीन महीनों से बढ़ी है, जबसे क्षेत्र में नए चौकी प्रभारी की तैनाती हुई है। वाहन मालिकों ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने पर चौकी में उनसे “एन्ट्री फीस” और “लिस्ट शुल्क” जैसी अवैध वसूली की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ियाँ वर्षों से इसी मंडी में खड़ी होती हैं, लेकिन अब बिना किसी वैध कारण के चालान काटे जा रहे हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में आक्रोश फैल गया है।
पुलिस पर आरोपी
सौदान सिंह गुर्जर ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से मनमानी और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट से मांग की है कि अवैध चालान तुरंत रोके जाएँ और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों या उपनिरीक्षकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।वाहन मालिकों का कहना है कि पहले से ही डीजल की कीमतों और टैक्स के बोझ ने उनका व्यवसाय मुश्किल बना रखा है। अब अवैध चालानों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगा।ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का कहना है कि वे ईमानदारी से काम करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस की मनमानी और भ्रष्ट रवैये के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लोहा मंडी क्षेत्र में ट्रक चालान विवाद अब कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार दोनों ही स्तरों पर बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।