/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0212-2025-11-15-16-14-33.jpg)
प्रेस वार्ता का आयोजन करते पीड़ित पक्ष के लोग
गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वेव सिटी थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2025 को हुई एक बड़ी चोरी अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित प्रमोद कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए थाना वेव सिटी के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गंभीर आरोप
प्रमोद के अनुसार उनके घर से 1,60,000 रुपये नकद, 12.25 तोला सोने के आभूषण और लगभग डेढ़ किलो चांदी के गहने चोरी हुए थे। घटना के बाद उन्होंने अपने किराएदार हेमा और उसके पति राजू को संदेह के आधार पर नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने न तो घटना की सही तरीके से जांच की और न ही उनकी शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज की।
प्रेस वार्ता में दी जानकारी
पीड़ित ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज और अन्य स्टाफ ने उन पर दबाव बनाकर अपनी मनमर्जी से तहरीर लिखवाई। यहां तक कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें डराते-धमकाते हुए उसी तहरीर पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।प्रमोद कुमार के अनुसार पुलिस टीम ने राजू और उसकी पत्नी हेमा को पकड़कर थाने लाया, जहां दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार भी की। उनके मुताबिक आरोपियों ने यह भी बताया था कि उन्होंने गहने सराफ को बेच दिए हैं। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें सिर्फ 97,000 रुपये बरामदगी बताकर सौंपने की कोशिश की। जब उन्होंने शेष नकदी और गहने की मांग की तो पुलिस ने डांट-फटकार लगाकर भगा दिया।
बरामदगी पर सवाल
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा बरामद बताए गए कुछ गहने उनके नहीं थे, जबकि वास्तविक गहने और नकदी उन्हें वापस नहीं दी गई। प्रमोद ने दो सिपाहियों, चौकी इंचार्ज और आईओ पर चोरों से मिलीभगत, बरामद माल को छिपाने, धन उगाही और आरोपियों को ले जाने के नाम पर वाहन व पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से हैं और बच्चों की शादी के लिए वर्षों की कमाई उन्होंने बचाकर रखी थी, जो अब चोरी और पुलिस की लापरवाही के कारण उन्हें वापस नहीं मिल पा रही है।
पुलिस का वर्जन
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और बरामद माल वापस दिलाने की मांग की है। वही वेव सिटी थाना के प्रभारी सर्वेश पाल ने इस संबंध में कहा कि“आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जाएगी।”
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us