/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/20250625_200614_0000-2025-06-25-20-08-10.jpg)
महिलाओं की जनसुनवाई
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर और लोनी तहसीलों में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझना था।
मौके पर हुआ निस्तारण
तहसील मोदीनगर में आयोजित जनसुनवाई में कुल छह प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती, एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के उपरांत डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोदीनगर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सुविधाओं का अवलोकन करते हुए चिकित्सा प्रभारी को मरीजों के समुचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
महिला हित सर्वोपरि
इसके पश्चात अपराह्न 2:00 बजे तहसील लोनी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहाँ आठ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। सदस्या डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों का संवेदनशीलता और तत्परता से निस्तारण करें। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार, एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. अग्रवाल ने थाना लोनी में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि महिला संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए तथा पीड़ितों को न्याय मिले। इस जनसुनवाई कार्यक्रम से महिलाओं में सुरक्षा और अधिकारों को लेकर विश्वास की भावना मजबूत हुई है।