/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/20250909_132902_0000-2025-09-09-13-30-28.jpg)
पंजाब बाढ़ से प्रभावित लोग
ग़ाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
प्राकृतिक आपदाएँ हमेशा से मानव जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रही हैं। जब-जब कोई संकट आता है, तभी समाज के असली नायक सामने आते हैं, जो निस्वार्थ भाव से पीड़ितों की मदद के लिए दिन-रात समर्पित रहते हैं। ऐसा ही उदाहरण पेश कर रहे हैं ग़ाज़ियाबाद निवासी मनी रियाड, जो बीते 12 दिनों से लगातार पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
एकजुट प्रयास
मनी रियाड के साथियों—मोनू ज़फ़रवाल, सुख काहलों, मल्ल भाम और शेरा भाम—की टीम दिन-रात उन इलाकों में सक्रिय है जहाँ बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इस टीम का उद्देश्य सिर्फ़ राहत सामग्री पहुँचाना ही नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों के जीवन को सामान्य बनाने में भी मदद करना है। टीम द्वारा अब तक सैकड़ों परिवारों तक भोजन, कपड़े और दवाइयाँ पहुँचाई जा चुकी हैं। इसके अलावा, जिन परिवारों का घर-गृहस्थी का सामान बाढ़ की लहरों में बह गया है, उनके लिए विशेष योजना बनाई गई है। टीम ने यह संकल्प लिया है कि प्रभावितों को सिर्फ़ अस्थायी राहत ही नहीं, बल्कि स्थायी सहारा भी दिया जाएगा। इसके तहत वॉशिंग मशीन, फ्रिज और फर्नीचर जैसे आवश्यक घरेलू सामान जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराने की योजना है।
सच्ची सेवा भावना
मनी रियाड का कहना है कि “बाढ़ से प्रभावित लोगों का दर्द समझना सबसे बड़ी सेवा है। यह सिर्फ़ दान का काम नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है। जब तक हर परिवार अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा।”स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल की सराहना की है। टीम के जज़्बे ने यह साबित कर दिया है कि सेवा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि समाज का हर संवेदनशील व्यक्ति भी इस कार्य में योगदान दे सकता है।बाढ़ प्रभावितों के लिए यह टीम एक उम्मीद की किरण बन गई है। जिन घरों के आँगन वीरान हो गए थे, वहाँ अब नई आशा जग रही है। मनी रियाड और उनकी टीम का यह प्रयास न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।