Advertisment

Big Question: कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सीएम धामी कर गए योगी के यूपी को डाउन, ऐसा क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

पहाड़ी संस्कृति से सराबोर एक कार्यक्रम का देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ। अंतिम दिन उत्राखंड के सीएम आए। लेकिन अपने संबोधन में दो दावे करके वो यूपी के सीएम योगी जो खुद उत्तराखंड मूल के निवासी हैं, उनको कमतर बताते दिखे।

author-image
Rahul Sharma
gzb cm dhami-1

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा के विधायक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ उनके क्षेत्र में कार्यक्रम में शरकत करते उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

रविवार को दिल्ली से सटे ट्रांस हिंडन एरिया में पहाड़ी मूल की संस्था ने एक कार्यक्रम में बीजेपी की सरकार के ही मगर उत्तराखंड के सीएम धामी को बुलाया। सीएम धामी यूपी के मुख्यद्वार पर पहाड़ी समाज को ये बता गए कि भले ही यूपी के सीएम पद उत्तराखंड मूल के योगीजी विराजमान हैं। मगर, उत्तराखंड की सरकार कई मायनों में उनसे बेहतर है। उन्होंने दो अहम बातें कहीं जिनमें उन्होंने खुद की सरकार को बताया नंबर वन। वो भी यूपी में आयोजित कार्यक्रम में। खबर ये नहीं बल्कि खबर ये है कि ये सब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिस इलाके में कार्यक्रम हुआ, वहां के विधायक सुनील शर्मा की मौजूदगी में हुआ।

ये दो दावे कर गए उत्तराखंड के सीएम धामी

gzb cm dhami-2
उत्तराखंड समाज की गाजियाबाद में सक्रिय एक निजी संस्था के कार्यक्म के समापन समारोह को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी।

पहला

उत्तराखंड सरकार ने 27 जनवरी 2025 को UCC कानून लागू किया था। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। 

ये है यूजीसी कानून

इस कानून में शादी, तलाक, उत्तराधिकार, लिव-इन रिलेशनशिप के लिए कानून हैं. यूसीसी कानून लागू होने के बाद अब उत्तराखंड में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कानून प्रभावी नहीं होगा।

Advertisment

ये बोले धामी

बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य  है। इसके अलावा और भी जनकल्याणकारी योजनाऐं वहां शुरू की गई है और कुछ होने जा रही है।

दूसरा

नकल माफियाओं पर सबसे पहले लगाई लगाम

सीएम धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में नकल माफियाओं के खिलाफ इस तरह की सख्ती की गई है जो पूरे देश में किसी राज्य ने अब तक नहीं की। नकल कराने वालों के खिलाफ सरकार ने इस तरह की सख्त कार्रवाई की है कि अब सिर्फ योग्य आवेदकों को ही एक नहीं बल्कि कई-कई ऑफर नौकरी के मिलते हैं। मगर, उत्तराखंड के लोग नौकरी के लिए चयन करते हैं कि कौन सी करें, कौन सी नहीं।

ये था कार्यक्रम

पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम की तरफ से आयोजित उत्तरैणी-मकरैणी कौथिक महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। 

Advertisment

तीन दिवसीय था भव्य आयोजन

gzb cm dhami-3
तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस की शुरुआत करते उत्तराखंड सीएम और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा।

पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति की ओर से 28 फरवरी से दो मार्च तक तीन दिवसीय उत्तरैणी-मकरैणी 2025 कौथिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शिप्रा मॉल ग्राउंड में किया गया था। रविवार को महोत्सव का अंतिम दिन था। रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ  उन्होंने ही किया।

ये भी बोले उत्तराखंड के सीएम

सीएम धामी ने कार्यक्रम को देखकर कहा कि ऐसा नहीं लग रहा कि जैसे वह गाजियाबाद में हैं, बल्कि उत्तराखंड का एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि समारोह में उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा और मिठास का संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने  उत्तराखंड से दूर रहकर भी उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढाने के प्रयास की तारीफ की। उत्तराखंड सीएम ने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी संस्कृति, लोककला और लोक संगीत को बढावा देने का ही काम नहीं करते, बल्कि उत्तराखंड के अलग क्षेत्रों से आकर यहां रह रहे सभी उत्तराखंडियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं।

Advertisment

उत्तराखंडी व्यंजनों की तारीफ की

सीएम ने आगे कहा कि विभिन्न स्टालों के माध्यम से उत्तराखंडी व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया है। इन उत्पादों की खरीदारी कर पहाड़ी व्यंजन का आनंद भी ले सकेंगे। उन्होंने एनसीआर में उत्तराखंड की संस्कृति एवं परम्परा को सजीव बनाए रखने के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।

मोदी सरकार की भी तारीफ की

सीएम ने केद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है। केंद्र सरकार आधारित बहुत सी योजनाएं हैं जो देश का काया-पलट कर रही हैं।

समारोह में इनका भी योगदान 

समापन अवसर उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पन्नू गुसाई, लोक गायक दर्शन फरस्वांण, लोक गायिका खुशी जोशी, श्रवण भारद्वाज और गीतकार संतोष खेतवाल ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, समीति के अध्यक्ष सागर रावत समेत बड़ी संख्या में समीति से जुड़े पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment