/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/railway-station-ghaziabad-ishika-2025-12-01-10-18-28.jpg)
गाजियाबाद जंक्शन
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में चल रहे बड़े पैमाने के प्लेटफॉर्म उन्नयन कार्य और सर्दियों में कोहरे के बढ़ते असर ने गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में रेल सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। गाजियाबाद स्टेशन वर्तमान में निर्माण कार्य के दौर से गुजर रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं, वहीं 50 से अधिक महत्वपूर्ण मेल–एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
पुनर्विकास चौड़ीकरण
मुख्य रूप से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3, 4, 5 और 6 पर पुनर्विकास और चौड़ीकरण का काम तेजी से जारी है। यह कार्य 30 नवंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा। रेलवे के अनुसार, स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने और बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए इन प्लेटफॉर्मों का विस्तार और मजबूती बेहद आवश्यक है। लेकिन इस दौरान ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों दोनों को योजना बनाते समय सावधानी बरतनी पड़ रही है। इसके अलावा, दिसंबर से फरवरी तक उत्तरी भारत में छाने वाला घना कोहरा भी रेल संचालन में बाधा बना हुआ है। कम विजिबिलिटी के कारण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने कई पैसेंजर और कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक के लिए रद्द किया है। यह अवधि लगभग तीन महीने की होगी, जिसमें प्रतिदिन हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।
50 ट्रेनें प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आम्रपाली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक प्रमुख ट्रेनों के प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से बदले गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन लागू किया गया है।यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर ट्रेन की ताज़ा स्थिति अवश्य चेक करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। रेलवे का कहना है कि यह बदलाव अस्थायी हैं और उन्नयन कार्य पूरा होने पर सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)