/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/PnNbIEL9QXP4VTD34aab.jpg)
होली पर ट्रेन में भीड़
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददात
होली पर घर जाने वालों को तत्काल सेवा में भी टिकट न मिलने से निराशा हाथ लगी। 12 मार्च के लिए शुरू हुई तत्काल सेवा में दूसरे नंबर के बाद सभी ट्रेनों में सीट फुल हो गई। अब लोगों को वेटिंग या फिर जनरल टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ेगी। जिन लोगों को ट्रेनों में टिकट नहीं मिली अब उन्हे बसों की ओर रुख करना पड़ेगा। रोड़वेज ने होली के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।
शुक्रवार को है होली
शुक्रवार को होली खेली जानी है। इसके लिए अपने घरों से दूर रहने वाले लोग 13 मार्च तक हर हाल में अपने परिवार के बीच पहुंचना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें 12 मार्च को चलने वाली ट्रेनों से घर के लिए रवाना होगा। ट्रेनों में पहले से सीट बुक होने के कारण कोई सीट खाली नहीं है। लोगों के पास केवल तत्काल की आस बची था। बुधवार यानि 12 मार्च को चलने वाले ट्रेनों में तत्काल सेवा में टिकट लेने के लिए मंगलवार को बुकिंग शुरू हुई। लोग सोमवार की रात से ही रेलवे आरक्षण केंद्र के काउंटरों पर लाइन लगाकर बैठ गए। मंगलवार सुबह नौ बजे काउंटर पर नंबरिंग के लिए टोकन व्यवस्था शुरू हुई। गाजियाबाद स्टेशन पर लाइन में लगे लोगों की भीड को संभालने के लिए आरपीएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद दस बजे जैसे ही वातानुकूलित श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो तो दूसरे नंबर के बाद किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिली। वहीं स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे बुकिंग शुरू हुई। यहां भी तीन नंबर टोकन के बाद किसी भी यात्री को किसी भी ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिली।
स्टेशन पर रही भीड
मंगलवार को भी लोगों ने घर जाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर और दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ रही। लखनऊ की ओर जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिली। उसके साथ श्रमजीवी, रीवा, प्रयागराज एक्सप्रेस, सीमांतल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस में काफी भीड रही। बुधवार को स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड रहने की उम्मीद है।
स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर कड़ी सुरक्षाया त्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी यात्री के बिना टिकट स्टेशन पर जाने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जिन यात्रियों की ट्रेन देरी से आ रही हैं उन्हें वेटिंग रूम में बैठने की सलाह दी जा रही है। वहीं यात्रियों के प्रवेश करने के पहले चेकिंग भी की जा रही है। प्लेटफार्म पर उन्ही यात्रियों को बैठने दिया जा रहा है जिनकी ट्रेन आ रही है।
होली स्पेशल ट्रेनों में भीड
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन भी चलाई है। गाजियाबाद स्टेशन से रोजाना विभिन्न स्थानों के लिए आठ से ज्यादा ट्रेन ठहरकर चल रही है। सभी ट्रेन दिल्ली या पिछले स्टेशनों से शुरू हो रही हैं। ऐसे में गाजियाबाद पहुंचने से पहले ही यह सभी ट्रेन फुल हो जाती है। गाजियाबाद स्टेशन पर इन ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
अधिकारी कहिन
यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में सवार कराने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। प्रवेश और निकास के रास्ते अलग-अलग किए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न होगा। जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग भी कर रही है। सीसीटीवी के जरिए पूरे स्टेशन परिसर पर नजर रखी जा रही है।
-यशवंत सलूजा, आरपीएफ प्रभारी, गाजियाबाद