/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/GOtpSDWgk7LgRGnhS163.jpg)
स्वास्थ्य विभाग रैली अभियान
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों से लोगों को जलभराव नहीं होने देने और सफाई का ध्यान रखने का संदेश किया। रैली को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने झंडी दिखाई। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/sITvRWMN7cA5dJjQoiSi.jpg)
सफाई बेहद आवश्यक
इस दौरान रैली संयुक्त अस्पताल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी। राज्य मंत्री ने कहा कि गर्मियों में मच्छरों से डेंगू और मलेरिया फैलने की आशंका रहती है। ऐसे में लोगों को जलभराव नहीं होने देना चाहिए और सफाई रखनी चाहिए। थोड़ी सी जागरुकता से इन बीमारियों स बचा जा सकता है। रैली में गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्रा, शम्भू दयाल इण्टर कॉलेज के स्काउट गाइड तथा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों तथा तथा नगर निगम की छात्राएं शामिल हुई।
12 सरकारी विभागों का प्रयास
इसके साथ ही जनपद के विभिन्न नगरीय और ग्रामीण चिकित्सा इकाईयों पर भी विभिन्न रैली के कार्यक्रम आयोजित किये गये। अप्रैल माह में चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 12 सरकारी विभागों का सहयोग रहेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था, बुखार के रोगियों का सर्विलांस, मच्छर नियंत्रण, लोगों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
स्वच्छ पेयजल पर जोर
साथ ही स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा। रैली में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा, सदायक मलेरिया अधिकारी नरेंद्र कुमार, एपिडिमियोलॉजिस्ट डा० शिवी अग्रवाल तथा अन्य सहयोगी विभागों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।