Advertisment

Ram Leela : रामलीला की महाभारत, भाजपा नेता पर भारी पड़ा सपा नेता

आखिरकार संजय नगर सेक्टर 23 स्टेशन रामलीला कमेटी की महाभारत प्रोग्राम लग गया है जहां एक सपा नेता भाजपा नेता पर भारी पड़ा जिसने अपने हक में फैसला करते हुए अपनी पसंद का अध्यक्ष चुन लिया।

author-image
Syed Ali Mehndi
रामलीला

रामलीला Photograph: (सुनील पवार)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

आखिरकार संजय नगर सेक्टर 23 स्टेशन रामलीला कमेटी की महाभारत प्रोग्राम लग गया है जहां एक सपा नेता भाजपा नेता पर भारी पड़ा जिसने अपने हक में फैसला करते हुए अपनी पसंद का अध्यक्ष चुन लिया

 2005 का फैसला मान्य 

श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी संजय नगर का मामला विगत कुछ माह से डिप्टी रजिस्ट्रार के समक्ष लंबित चल रहा था जिसपर डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा अपने पूर्व आदेश में दोनों उभय पक्षों को वर्ष 2005 के पश्चात कालातीत घोषित कर दिया गया था और संजय नगर रामलीला कमेटी का आखिरी वैध रजिस्ट्रेशन वर्ष 2005 तक माना गया था। एक पक्ष का रूप है कि दूसरे पक्ष द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार के समक्ष प्रथम पक्ष के कुछ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर कर झूठे एफिडेविट व अन्य प्रपत्र प्रस्तुत करके डिप्टी रजिस्ट्रार से चुनाव कराने के आदेश करा लिए गए थे। 

डिप्टी रजिस्ट्रार का निर्णय

जिसके पश्चात प्रथम पक्ष द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई और कहा गया की हमारी आपत्ति पर त्वरित कार्यवाही की जाए। प्रथम पक्ष की आपत्ति को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा तत्काल प्रभाव से चुनाव कराने के अपने आदेश को निरस्त करते हुए मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। और फर्जी कागजातों के मामले की जाँच के आदेश भी दिए हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव कराने के आदेश को निरस्त करने और यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के पश्चात यह स्पष्ट हो गया है की श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी संजय नगर के अध्यक्ष पार्षद पप्पू नागर ही बने रहेंगे।प्रथम पक्ष द्वारा बताया गया की झूठे प्रपत्रों एवं हस्ताक्षर और झूठे एफिडेविट लगाने के आरोप में आरोपियों पर वैधानिक पुलिस कार्रवाई भी कराई जाएगी। गॉडजिला बेटा काफी दिनों से रामलीला का विवाद चल रहा था जिस पर अब पूरी तरह से रोक लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Advertisment
Advertisment