/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/untitled-design_20250913_155302_0000-2025-09-13-15-54-42.jpg)
रामलीला की तैयारी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से इस वर्ष का भव्य रामलीला महोत्सव आगामी 16 सितंबर से शुरू होगा। आयोजन की शुरुआत डांडिया नाइट के साथ होगी, जबकि 17 सितंबर को खाटू श्याम महोत्सव और 18 सितंबर को गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के साथ रामलीला मेला आरंभ किया जाएगा।
आयोजकों ने दी जानकारी
समिति के मुख्य संरक्षक जितेंद्र यादव और अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि भगवान श्रीराम का चरित्र आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार समिति की ओर से एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।महामंत्री दीपक मित्तल ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन भव्य और हाईटेक तरीके से किया जाएगा। 19 सितंबर को सती मोह, शिव विवाह और नारद मोह जैसे प्रसंग मंचित होंगे। वहीं, 23 सितंबर को भगवान श्रीराम की भव्य बारात पूरे राजनगर में निकाली जाएगी और राजनगर सेक्टर-10 चौराहे पर श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव का आयोजन होगा।
4 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन
2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण दहन होगा, जबकि 3 अक्टूबर को भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक के साथ भव्य आतिशबाजी होगी। अगले दिन 4 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।मेला प्रबंधक एस.एन. अग्रवाल ने बताया कि मेले में आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। खान-पान से लेकर बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। आयोजन समिति में कई गणमान्य लोग शामिल हैं, जिनमें आर.के. शर्मा, राकेश मिश्रा, पार्षद प्रवीण चौधरी और अनिल कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।