Advertisment

Ramleela : रावण दूत की मुनादी से शुरू हुई रामलीला, भव्य आयोजन

नगर में सोमवार से श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी की रामलीला का शुभारंभ रावण दूत की मुनादी से हुआ। ठाकुरद्वारा मंदिर से शाम पांच बजे रावण का दूत और हास्य कलाकार की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर उस्ताद अशोक गोयल, अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल,

author-image
Syed Ali Mehndi
20250916_140425_0000

शहर में हुआ रावण राज

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

नगर में सोमवार से श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी की रामलीला का शुभारंभ रावण दूत की मुनादी से हुआ। ठाकुरद्वारा मंदिर से शाम पांच बजे रावण का दूत और हास्य कलाकार की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर उस्ताद अशोक गोयल, अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल मोनू और सवारी मंत्री अजय गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर झांकी को विदा किया।जैसे ही रावण दूत नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा, बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और लोग देखने के लिए उमड़ पड़े। दूत ने मुनादी करते हुए घोषणा की कि नगर में रावण राज शुरू हो गया है और अब यदि किसी ने राम का नाम लिया तो उसे राजा रावण दंडित करेंगे। इस हास्य-व्यंग्यपूर्ण मुनादी से वातावरण में रोमांच और उत्साह भर गया।

रावण की सवारी 

रावण दूत की सवारी ठाकुरद्वारा मंदिर से निकलकर दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, डासना गेट, रमतेराम रोड, राइट गंज और अग्रसेन बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और झांकी का आनंद उठाया।रामलीला मैदान पहुंचने के बाद मंच पर भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें वृंदावन से आए मुरली मनोहर शरण, दिल्ली से संदीप, साक्षी साहनी और गोपाल भारद्वाज ने श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए। भजनों ने सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सैंकड़ो लोग हुए शामिल 

कार्यक्रम में संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, प्रदीप मित्तल, रविन्द्र मित्तल, आलोक गर्ग, दिनेश शर्मा बब्बे, राजीव शर्मा, प्रदीप गर्ग, श्रवण गर्ग, नंद किशोर शर्मा, संजीव शर्मा, सुभाष बजरंगी, वीरेंद्र कंडेरा और पार्षद नीरज गोयल समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।रामलीला का शुभारंभ इस अनूठी परंपरा के साथ हुआ, जिसने नगरवासियों में उत्साह भर दिया। आने वाले दिनों में मंच पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment