/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/7sQsOYvoJ880W7MbzMp8.jpg)
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया रेप
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
यह भी पढ़ें: Firing: हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, सगाई समारोह में मचा हड़कंप
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है। युवती का आरोप है कि दोस्त ने पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पिलाया फिर होटल में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। युवती ने परिजनों के साथ थाने में जाकर दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Encroachment: अतिक्रमण पर चला योगी का पीला पंजा, 3 लाख की हुई वसूली
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
दोनों की 4 माह पहले फेसबुक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। युवक एक माह से होटल में साथ में खाना खाने की जिद कर रहा था। 27 फरवरी की रात को दानिश ने शिव विहार मैट्रो स्टेशन के पास युवती को बुलाया और उसको साथ में ले जाकर के एक होटल में खाना खिलाया। खाना खिलाने के बाद होटल में ही उसने कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला कर उसको पिला दिया।
यह भी पढ़ें: flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त
मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया गया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि जब मुझे बेहोशी की हालत होने लगी और मुझे चक्कर आने लगे। मैने कहा कि मेरे साथ क्या हो रहा है। इसके बाद आरोपी दानिश ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिसके बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवती को होश आया और अपने घर पहुंची। आरोपी दानिश उससे पहले ही होटल से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें: GST: राज्य कर विभाग में GST सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन, अब लगेगी फर्जी पंजीयन पर रोक
पुलिस ने आरोपी दानिश को किया गिरफ्तार
इस संबंध में उक्त युवती द्वारा जब अपने घर वालों को बताया गया तो परिजनों के साथ आकर थाने पर इस घटना के संबंध में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी दानिश को हिरासत में ले लिया है। ACP अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों में 4 माह से दोस्ती थी।