/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1001566178-2025-10-17-20-24-31.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मोदीनगर क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक शादी का कार्ड देने के आया था, जहां उसने बहन को अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।
ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
वीडियो के आधार पर आरोपी ने कई बार बहन को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि वह इस घिनौने कृत्य से परेशान होकर मानसिक तनाव में थी। आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने अपनी मां को सारी आप बीती बताई। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घरवालों से बातचीत की तो उल्टा वह भी झगड़ा करने पर उतर आए।
मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार
इसके बाद उन्होंने खाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। इस संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।