Advertisment

Rare: अद्भुत शिवलिंग : एक मुस्लिम बनाना चाहता है भव्य शिव मंदिर

स्टोन एवं डायमंड का काम करने वाले खान अब्दुल अजीज खान के पास एक अद्भुत दुर्लभ शिवलिंग है जिसके जरिए हुए भाव शिव मंदिर की स्थापना करना चाहते हैं. इस क्रम में वे सक्रिय लगातार है....

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
gzb rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अब्दुल अजीज खान

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

आमतौर पर जहां आज देश में लव जिहाद सांप्रदायिक दुर्भावना नफरत और राजनीतिक रोटियां सीखने के लिए कुछ लोग आग लगाने का काम कर रहे हैं वही एक ऐसी शख्सियत भी मौजूद हैं जो शानदार मुसलमान होने के साथ एक सच्चे देशभक्त भी हैं इसका उदाहरण उन्होंने पेश किया है अपनी एक शानदार इच्छा द्वारा जिसमें वे एक अद्भुत शिवलिंग के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं।

अब्दुल अजीज खान

 अखीक पत्थर का देश कीमती शिवलिंग

 हिडेन पार्क क्षेत्र में रहने वाले अब्दुल अजीज खान का दावा है कि उनके पास एक देश कीमती शिवलिंग है दरअसल खान साहब स्टोन एवं डायमंड के कारोबारी हैं जिनका कहना है कि उन्हें काफी साल पहले या अद्भुत शिवलिंग मिला था जिसकी जांच उन्होंने लिबर्टी में कराई तब यह साबित हुआ कि शिवलिंग में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है यह कुदरत है जिसके चलते शिवलिंग करोड़ों रुपए कीमत का आंका जा रहा है।

अद्भुत शिवलिंग

 ट्रस्ट के द्वारा बनवाना चाहते हैं भविष्य मंदिर 

 श्री खान ने बताया कि उन्होंने सूर्य कांत मणि शिव मंदिर ट्रस्ट का गठन किया है जिसके अंतर्गत वह लगातार सरकारी अधिकारियों नेतागढ़ एवं शासन के टच में है वे चाहते हैं कि गाजियाबाद में एक ऐसा दिव्या भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो जिसको देखते पूरी दुनिया से श्रद्धालु आए।

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

 खान अब्दुल अजीज ने बताया कि उन्होंने संबंध में देश के रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें सारी योजना बताइए ऐसे में उन्हें आश्वासन मिला है कि एक मुस्लिम इस तरह का काम कर रहा है तो इसे बढ़ावा दिया जाएगा जिससे न सिर्फ एक भव्य शिव मंदिर की स्थापना हो बल्कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे की भी एक शानदार में साल कायम की जा सके।

Advertisment

 उत्तर प्रदेश सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग 

 साथ ही अब्दुल अजीज खान ने बताया कि उन्हें यूपी सरकार से कोई खास सहयोग नहीं मिल रहा है जबकि सनातन का झंडा उठाने वाली यूपी सरकार हमेशा ही सनातन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देती है परंतु जिला प्रशासन से लेकर लखनऊ प्रशासन तक वे लगातार लोगों के संपर्क में आए लेकिन उन्हें कोई विशेष सहयोग नहीं मिला।

फिल्म अभिनेता राहुल रॉय

 अभिनेता राहुल राय ने दिया था करोड़ों का ऑफर 

 अब्दुल अजीज खान का कहना है की फिल्म अभिनेता राहुल राय ने ब्रिटेन की एक कंपनी के जरिए उनसे संपर्क स्थापित किया था और इसके बाद उन्होंने इस अद्भुत शिवलिंग के लिए कई करोड़ रुपए का ऑफर दिया था लेकिन वह पैसा नहीं चाहते और बल्कि देश में एक ऐसी मिसाल काम करना चाहते हैं जहां हिंदू मुस्लिम एक दूसरे को गले लगाए।

Advertisment
Advertisment