/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/8KU3weMHUSURtgQ8f14q.jpg)
गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।प्रदेश के जिला पूर्ति विभाग द्वारा कराए गए राशन कार्डों के सत्यापन के काम में एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर समेत तमाम जिले फिसड्डी रहे हैं। जहां मुरादाबाद ने इस मामले में पहला स्थान पाया है। वहीं वेस्टर्न यूपी के जिलों की बात करें तो सबसे बुरी स्थिति बागपत जिले की रही है। जिसका नंबर 54वां तो गौतमबुद्धनगर का 52वां है। गाजियाबाद इस मामले में सूबे में 29वें नंबर पर है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
जिले में 19.56 लाख लाभार्थी
गाजियाबाद 29वें नंबर पर
ये बोले-जिलापूर्ति अधिकारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/P4PgQOoWoeAbf6bsiQ6b.jpg)
गाजियाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी का कहना है कि सभी राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों पर जाकर ई-केवाइसी कराने को कहा गया है। राशन डीलरों के माध्यम से कार्डधारकों को जागरूक भी किया जाता है। जिन्होंने अब तक अपना सत्यापन नहीं कराया है, उनको इस माह के अंत तक सत्यापन कराने को कहा गया है।
और जिलों का ये है हाल
गाजियाबाद के अलावा यदि वेस्टर्न यूपी के बाकी जिलों की बात करें तो सबसे बुरी स्थिति बागपत जिले की है। पूरे सूबे के जिलों की स्थिति में बागपत का स्थान 54वां हैं, जो वेस्टर्न यूपी के सभी जिलों में सबसे पीछे है। इसके बाद दिल्ली से सटा गौतमबुद्धनगर जिला जिसकी आधुनिकता के मामले में गाजियाबाद भी बहुत सारे मायनों में पीछे है, वह 52वें स्थान पर है। यानि वेस्टर्न यूपी के जिलों में सबसे फिसड्डी जिलों की लिस्ट में नंबर दो पर। मंडल मुख्यालय यानि मेरठ जिले की बात की जाए तो वहां का हाल भी बेहद खराब है। मेरठ का सूबे में सत्पान के मामले में नंबर 33वां है। बुलंदशहर जिला 46वें तो हापुड़ जनपद 43वें नंबर पर है।