/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/1001571289-2025-10-18-16-18-22.jpg)
बरामद मोबाइल फोन Photograph: (Reporter)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
ग्रामीण जोन की सर्विलांस टीम ने सफलता हासिल करते हुए चोरी, लूट, स्नैचिंग और गुमशुदा 219 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 90 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस की इस उपलब्धि से उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है जिनके मोबाइल लंबे समय से खो गए थे या चोरी हो गए थे।
अन्य राज्यों में मिले कई फोन
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से इन मोबाइलों को विभिन्न जनपदों और राज्यों से रिकवर किया। कई मोबाइल ऐसे थे जो दूसरे राज्यों में उपयोग हो रहे थे। साइबर टीम ने मेहनत और सूझबूझ से सभी डिवाइस ट्रेस कर उन्हें बरामद किया।
स्वामियों को सौंपे मोबाइल
शनिवार को डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने रिकवर किए गए मोबाइल उनके असली स्वामियों को सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना ही नहीं बल्कि आम जनता को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस दिलाना भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तुरंत हेल्पलाइन या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/20251018_161739-2025-10-18-16-21-43.jpg)
टीम की सराहना की
साइबर/सर्विलांस टीम की इस उपलब्धि को लेकर डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने पूरी टीम को सराहा और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी बल्कि आम जनता का पुलिस पर भरोसा भी और मजबूत होगा।