Advertisment

Red apple home : एक साल बाद भी अधर में लटका फ्लैट खरीदारों का सपना

राज नगर एक्सटेंशन स्थित रेड एप्पल होम्स प्रोजेक्ट, खसरा नंबर 1108, 1109, 1110, मोरटा गांव, मेरठ रोड पर स्थित है, जो बीते वर्ष 11 जून 2024 को NCLT दिल्ली कोर्ट द्वारा SRA (RABWA एसोसिएशन) के पक्ष में पास किया गया था। एक साल बीतने के बावजूद न तो किसी प्रकार

author-image
Syed Ali Mehndi
विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

राज नगर एक्सटेंशन स्थित रेड एप्पल होम्स प्रोजेक्ट, खसरा नंबर 1108, 1109, 1110, मोरटा गांव, मेरठ रोड पर स्थित है, जो बीते वर्ष 11 जून 2024 को NCLT दिल्ली कोर्ट द्वारा SRA (RABWA एसोसिएशन) के पक्ष में पास किया गया था। एक साल बीतने के बावजूद न तो किसी प्रकार की NOC मिली और न ही धरातल पर कोई कार्य आरंभ हुआ।

कोर्ट को किया गुमराह 

राह वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन और IRP द्वारा गलत दस्तावेज और अधूरी जमीन जानकारी के आधार पर प्लान पास कराया गया, जिसमें न GDA और न ही कोर्ट को सही जानकारी दी गई। इस वजह से किसानों की जमीन का बिना भुगतान किए जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई, जिससे विवाद बढ़ा और NOC की प्रक्रिया अटक गई। किसानों और स्थानीय संगठनों को धमकाने तक की कोशिश की गई, जिसके कारण अब यह प्रोजेक्ट कोर्ट के खेल में उलझ गया है।

निर्माण कार्य ठप्प

बिल्डिंग का निर्माण कार्य ठप पड़ा है और फ्लैट खरीदारों की उम्मीदें अधर में लटकी हैं। कुछ परेशान खरीदारों ने कोर्ट में दोबारा याचिका दाखिल कर, गलत तथ्यों के आधार पर पास हुए प्लान को रद्द करने और पूरी प्रक्रिया को पुनः टेंडर आधारित करने की मांग की है। इन खरीदारों का कहना है कि बिना किसी वोटिंग के नया बिल्डर लाया गया, जो कानूनन गलत है।इस बीच कुछ पुराने बिल्डर्स भी सक्रिय हो गए हैं और बिना दर बढ़ाए एक साल में पजेशन देने की पेशकश के साथ NCLAT कोर्ट में आवेदन कर चुके हैं। कुल मिलाकर, खरीदारों के लिए यह मामला एक लंबे और थकाऊ इंतजार में बदल चुका है। कोर्ट में चल रही लड़ाई के बीच, हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही कोई पारदर्शी और न्यायसंगत समाधान निकलकर सामने आएगा।

Advertisment
Advertisment