Advertisment

Ghaziabad: रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब ने 25 टीबी मरीजों को वितरित की मासिक पुष्टाहार पोटली

Ghaziabad: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के भावी गवर्नर रो. रवि बाली की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में टी.बी. मुक्त जनपद का संकल्प दोहराया गया। रेडक्रॉस, रोटरी और इनरव्हील क्लब एक साल से टीबी उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब ने 25 टीबी मरीजों को वितरित की मासिक पुष्टाहार पोटली
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के तत्वाधान में रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सौजन्य से 25 क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित मरीजों को मासिक पुष्टाहार पोटली का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विजय नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ, जहां रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के भावी गवर्नर रो. रवि बाली की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा और आर. डी. शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि बाली का स्वागत एक पारंपरिक पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस और रोटरी के सेवा संकल्प की भी सराहना की गई।

टी.बी. मुक्त जनपद का संकल्प

रेडक्रॉस, रोटरी और इनरव्हील क्लब पिछले एक साल से गाजियाबाद को टी.बी. मुक्त जनपद बनाने के लिए जी-जान से प्रयासरत हैं। इस मुहिम को और मजबूती देने के लिए रवि बाली ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी स्थाई स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में रेडक्रॉस और रोटरी की सेवा मैत्री प्रभावी ढंग से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के टी.बी. मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में सभी संस्थाएं एकजुट होकर काम करेंगी।

स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता

इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव किरण गर्ग, एम. सी. गौड़, जोगेन्दर सिंह, एच. के. जोशी, विपिन अग्रवाल तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। सभी रोगियों से आग्रह किया गया कि वे मास्क का उपयोग करें, पौष्टिक भोजन का सेवन करें और घर के अन्य सदस्यों की भी जांच करवाएं। कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों ने मरीजों को नियमित योग और ध्यान करने की सलाह दी, ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।

आभार प्रकट किया गया

Advertisment

कार्यक्रम के अंत में डॉ. किरण गर्ग ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया और भविष्य में इस तरह की सेवाओं को और भी बढ़ाने का संकल्प लिया। इस पुनीत कार्य में रेडक्रॉस और रोटरी क्लब की संयुक्त पहल को समाज के लोगों द्वारा सराहा गया।

Advertisment
Advertisment