/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/F97Nt8pjx2P1H4awESLy.jpg)
पति ने कर दी वीडियो वायरल Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने पति पर नशीला पदार्थ देकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शराब के नशे में करता था मारपीट
महिला के अनुसार, पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और जबरन अश्लील वीडियो बनाता था। 9 और 10 नवंबर को पति ने उसे नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया। 11 नवंबर को मारपीट के बाद दोबारा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Mobile Recover : मोबाइल मिला तो खिल उठे चेहरे, पुलिस ने 229 मोबाइल किए बरामद
पीड़िता महिला के आरोप
पीड़िता का कहना है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके कपड़े उतारकर वीडियो बनाया और कमरे में रखे एक लाख रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गया। महिला ने 12 नवंबर को जब अपने पति को फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। अगले दिन उसे पता चला कि आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है।
फेक आईडी बनाकर कर दी वीडियो वायरल
14 जनवरी को आरोपी ने महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोबारा अश्लील वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया और उसके फोन नंबर को भी सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद महिला को अलग-अलग नंबरों से अभद्र कॉल और मैसेज आने लगे, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है।
महिला का आरोप है कि विजय नगर थाना पुलिस ने उसे दो बार थाने से भगा दिया। लेकिन पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद शुक्रवार शाम आखिरकार विजय नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।