/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/Cik47AyIYm3MGogaRZ7r.jpg)
ट्रैफिक जाम
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग नौकरी या किसी अन्य जरुरी काम के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सफर करते है। ग्रेटर नोएडा जाने के लिए अधिकांश वाहन चालक एबीईएस कॉलेज के बराबर से होते हुए शाहबेरी के रास्ते का प्रयोग करते है। लेकिन शाहबेरी पर जाम मिलने के साथ ही नाले पर टूटी सड़क सफर की गति को धीमा कर देती है। लेकिन अब वाहन चालकों को आरामदायक सफर मिलेगा। क्योंकि नए नाले पर सड़क बनाने की तैयारी चल रही है।
29 सोसाइटियों को राहत
पहले करीब दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसके ऊपर ही सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी। क्रॉसिंग रिपब्लिक में करीब 29 सोसाइटियां हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोग रहते हैं। एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई कम है। इस कारण इस मार्ग पर हर वक्त जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। सबसे अधिक जाम सुबह और शाम को लगता है।
जाम से मिलेगी मुक्ति
इस समस्या को दूर करने के लिए अब नगर निगम ने एक योजना तैयार की है। इसके तहत नाले के ऊपर सड़क बनाई जाएगी। इससे एनएच नौ से शाहबेरी तक सड़क के 45 मीटर चौड़ी होने की उम्मीद है। ऐसे में क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग के बराबर में नाला बहता है, लेकिन फिर भी क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या है। इसे दूर करने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा।
132 करोड़ होंगे खर्च
साथ ही, इस नाले के ऊपर करीब दो किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी, ताकि वाहन चल सकें और इस मार्ग पर लगने वाले जाम को दूर किया जा सके। अधिकारी बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा गया है, जिसके बाद शासन स्तर पर दो बैठक भी हो चुकी है। आगामी बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर 132 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगा।