/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/aTMDSVlTzbfcpiPBk7mv.jpg)
अर्बन फ्लड योजना के तहत विजयनगर जोन की सावेरी पुलिया का बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण किया। तय हुआ कि NH 9 से सावेरी पुलिया तक नाला निर्माण का काम होगा।
132 करोड़ से होगा निर्माण
गौरतलब है कि इस नाले के निर्माण की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है, जिसमें लागत लगभग 132 करोड़ आएगी। लगभग 2 किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण की योजना गाजियाबाद नगर निगम बना रहा है।
इन इलाकों को मिलेगा लाभ
इस नाले के निर्माण से साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, लोहा मंडी इंडस्ट्रियल एरिया विवेकानंद नगर सेक्टर 23 संजय नगर तथा विजयनगर के क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। खासकर बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगीl
मानसून से पहले काम निबटाने की कोशिश-निगम आयुक्त
नगर आयुक्त ने बताया कि जल भराव की समस्या के समाधान के लिए मानसून से पहले ही प्लानिंग हो रही है। जिसमें सावेरी पुलिया का निर्माण भी कराया जाएगा। बार-बार नाले के टूटने की शिकायत मिल रही थी, लिहाजा मौके पर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। आवश्यकता को देखते हुए तेजी से कार्य कराए जाएंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि कोशिश है कि मानसून से पहले ही काम पूरा हो जाए।
ये भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर आयुक्त के साथ निर्माण विभाग की टीम उपस्थित रही मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, विजयनगर क्षेत्र की अवर अभियंता एस के सरोज भी मौके पर उपस्थित रहे महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार शहर की समस्याओं की समाधान पर प्लानिंग कर रहे हैं जल भराव की बड़ी समस्या का निदान करने के लिए सावरी की पुलिया तक नाला निर्माण किया जाना है प्लानिंग चल रही है क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगाl