Advertisment

Religion : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 'हर हर भोले बाबा सेवा समिति' ने भेजी खाद्य सामग्री

श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित 'श्री हर हर भोले बाबा सेवा समिति' द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए खाद्य सामग्री से भरा वाहन शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीनगर पिस्सू टॉप के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग ने मुख्य

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250627_184603_0000

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सामग्री रवाना

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित 'श्री हर हर भोले बाबा सेवा समिति' द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए खाद्य सामग्री से भरा वाहन शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीनगर पिस्सू टॉप के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में और एबीईएसआईटी के अध्यक्ष आशु गोयल एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र मित्तल ‘मेदी वाले’ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई।

16 साल से सेवा जारी 

संस्था के संस्थापक गिरीश कुमार पाहवा के नेतृत्व में पिछले 16 वर्षों से समिति यात्रियों की सेवा हेतु भंडारे का आयोजन और खाद्य सामग्री वितरण का कार्य कर रही है। इस वर्ष समिति द्वारा 14वां भव्य भंडारा आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सामग्री जैसे राशन, दवाइयाँ, पेयजल, भोजन और अन्य जरूरी सामान श्रावण मास की पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए भेजा गया है।

पूरी टीम की मेहनत

सामग्री संकलन और प्रबंधन का कार्य संस्था के पदाधिकारियों और शहर के सामाजिक सहयोग से संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य में समिति के संरक्षक सतीश सेठी, अध्यक्ष एडवोकेट अमित मदान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु गोयल, कोषाध्यक्ष संजय खुराना, सचिव ईश्वर चंद शर्मा, ऑडिटर नवीन पाहवा, गौराक्षी पाहवा सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने निस्वार्थ भाव से योगदान दिया। उल्लेखनीय नामों में सुनील शर्मा, विवेक कुमार सिंघल, संजीव खेड़ा, सुरेन्द्र मोंगा, संदीप शर्मा, डॉ वाणी पुरी, डॉ आशुतोष रावत, डॉ आशीष अग्रवाल, चैतन्य खुराना, रवि प्रकाश खुराना, नवीन उपाध्याय, प्रवीण खत्री, हिमांशु पाहवा और अरुण स्वामी जैसे सेवाभावी लोग शामिल रहे।

सेवा और समर्पण

समिति का उद्देश्य केवल सेवा ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ यात्रा अनुभव प्रदान करना भी है। इस सेवा भाव को देख कर समाज में सकारात्मक संदेश फैल रहा है और युवाओं में भी धार्मिक व सामाजिक सेवा के प्रति प्रेरणा जाग रही है।समिति की यह सेवा यात्रा श्रद्धा, समर्पण और सहयोग की मिसाल बन गई है, जो हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए संजीवनी का कार्य करती है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment