Advertisment

Religion : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क, सेवा-सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी

author-image
Syed Ali Mehndi
20250703_191300_0000

कावड़ बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में पुलिस आयुक्त  जे. रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी  दीपक मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG-20250703-WA0209
कावड़ तैयारी के लिए बैठक आयोजित
Advertisment

सतर्क है प्रशासन

बैठक में पुलिस उपायुक्तों (DCP), सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने यात्रा मार्ग में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। अधिकारियों ने विशेष रूप से सड़कों को गड्ढ़ामुक्त बनाने, जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विद्युत तारों को ऊंचा करने, ट्रांसफॉर्मरों की सुरक्षा कवच लगाने, और संवेदनशील स्थलों पर एम्बुलेंस की तैनाती जैसे मुद्दों को उठाया।साथ ही, यात्रा मार्ग से शराब और मांस की दुकानों को हटाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, झाड़ियों की सफाई, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जांच, तथा गंगनहर पर मजबूत बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया गया। निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

Advertisment

तैयारी युद्ध स्तर पर 

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आश्वासन दिया कि सफाई, पेयजल और शौचालय आदि की सुविधाएं समयबद्ध रूप से दुरुस्त कर दी जाएंगी और पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत विभाग सहित सभी विभागों ने 11 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने कहा, "हर कांवड़िये की सेवा, सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि में सभी वाहन चालकों का एल्कोहल टेस्ट किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही ड्यूटी के दौरान शालीनता और सकारात्मकता बनाए रखने का भी आग्रह किया।

भोले की जय जयकार 

Advertisment

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि अंतिम क्षण का इंतजार किए बिना सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाएं। कांवड़ मार्ग को आकर्षक और सुरक्षित बनाया जाए, जिसमें बिजली के खंभों की प्लास्टिक कवरिंग और जलनिकासी का विशेष ध्यान शामिल है।इस उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस और प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए साझा रूप से जिम्मेदारियां तय कीं।

Advertisment
Advertisment