/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/untitled-design_20250827_224738_0000-2025-08-27-22-49-09.jpg)
भंडारे का आयोजन
गाजियाबाद,वाईबी संवाददाता
धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली श्री हर हर भोले बाबा सेवा समिति ने अपनी अमरनाथ यात्रा सेवा की सफल सम्पन्नता के उपलक्ष्य में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया। समिति पिछले 16 वर्षों से अमरनाथ जी की कठिन यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है। इस दौरान संस्था न केवल भंडारे का आयोजन करती है, बल्कि यात्रियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने का कार्य भी करती है।
14वां विशाल भंडारा
इस वर्ष समिति द्वारा श्रीनगर पिस्सू टॉप में यात्रियों के लिए 14वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया था, जो पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यात्रियों की सेवा का यह अभियान पूरी सफलता के साथ संपन्न होने के उपलक्ष्य में 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में भव्य वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
संस्था के संरक्षक सतीश सेठी, अध्यक्ष एडवोकेट अमित मदान, कोषाध्यक्ष संजय खुराना, सचिव ईश्वर चंद शर्मा, ऑडिटर नवीन पाहवा, गौराक्षी पाहवा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे। इनके साथ ही डॉ. वाणी पुरी, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. नवनीत वर्मा, चैतन्य खुराना, जगमोहन मलिक, नवीन उपाध्याय, नितिन गोयल, अरुण अरोड़ा, हिमांशु पाहवा, अरुण स्वामी, एडवोकेट दीप गुप्ता, एडवोकेट विनोद कुमार, एडवोकेट संजय त्यागी, एडवोकेट विकास वत्स, एडवोकेट दिवाकर शर्मा, अशोक मदान, मुकेश मदान, श्याम विरमानी, सुनील कुमार और मो. आज़ाद कुरैशी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने अमरनाथ यात्रा के महत्व और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अमरनाथ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि एकता, सेवा और सहयोग की भावना का भी अद्भुत उदाहरण है। यात्रा के दौरान अनेक श्रद्धालु कठिन मार्ग से गुजरते हैं, जहां उनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार निस्वार्थ भाव से यात्रियों की सेवा करते रहेंगे।
हर हर महादेव का जयघोष
वार्षिक भंडारे में भक्तों को स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ पूरे उत्साह और भक्ति भाव से इस अवसर को यादगार बना दिया। कार्यक्रम स्थल पर वातावरण पूरी तरह धार्मिक और भक्ति रस में डूबा रहा।समिति के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। अमरनाथ यात्रा में सेवा का सौभाग्य प्राप्त करना और इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।इस आयोजन ने न केवल समाज में धार्मिक आस्था को प्रबल किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सामूहिक सहयोग और निस्वार्थ सेवा से ही बड़े से बड़े कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा सकते हैं। श्री हर हर भोले बाबा सेवा समिति का यह प्रयास समाज में सेवा, समर्पण और भाईचारे की मिसाल कायम करता है।