Advertisment

Religion : कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ न्यास की भेंट

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौटे प्रथम दल का गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में भव्य स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी की ओर से रुद्राक्ष माला, प्रसाद एवं सुगम दर्शन कार्ड भेंट किए गए।

author-image
Syed Ali Mehndi
20250703_230757_0000

कैलाश मानसरोवर यात्रा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौटे प्रथम दल का गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में भव्य स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी की ओर से रुद्राक्ष माला, प्रसाद एवं सुगम दर्शन कार्ड भेंट किए गए।

 15 जून से सिलसिला जारी 

विदित हो कि 15 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस दल को रवाना किया था। उस अवसर पर प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति संजय सिंह, जिलाधिकारी दीपक कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे थे।तीर्थयात्रा के दौरान ही काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम की सहमति से यह घोषणा की गई थी कि यात्रा से लौटने पर प्रत्येक तीर्थयात्री को यह विशेष भेंट प्रदान की जाएगी। मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर श्री पवन प्रकाश पाठक वाराणसी से विशेष रूप से यह भेंट लेकर गाजियाबाद पहुंचे।

Advertisment

सुगम दर्शन कोड

सुगम दर्शन कार्ड एक क्यूआर कोड युक्त कार्ड है, जिसकी वैधता 30 जून 2026 तक है। इस कार्ड के माध्यम से तीर्थयात्री अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों सहित एक बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बिना कतार दर्शन कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष पर्वों (श्रावण सोमवार, महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, रंगभरी एकादशी) को छोड़ कर अन्य सभी दिनों पर मान्य है। संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के निवासी तीर्थयात्रियों को सरकार की ओर से ₹1 लाख की यात्रा सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी चालू कर दी गई है, साथ ही गाजियाबाद स्थित ट्रांजिट कैंप में आवेदन सहायता डेस्क भी स्थापित की गई है।तीर्थयात्रियों ने सरकार, मंदिर न्यास एवं धर्मार्थ कार्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भेंट उनके यात्रा अनुभव को और भी पवित्र और अविस्मरणीय बना देती है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment