/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/20250719_175721_0000-2025-07-19-17-58-55.jpg)
चिकित्सा शिविर
वाईबीएन संवाददाता, गाजियाबाद
धर्म यात्रा महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 17वां चिकित्सा शिविर आरंभ कर दिया गया है। यह शिविर दूधेश्वरनाथ मंदिर मोड़ पर लगाया गया है, जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र मित्तल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
धर्म यात्रा महासंघ
वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र मित्तल ने कहा कि धर्म यात्रा महासंघ लगातार 17 वर्षों से सावन माह में कांवड़ियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा है। यह सेवा न केवल चिकित्सा सहायता तक सीमित है, बल्कि श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण, जलपान और आराम की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम शिव भक्तों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार करती है, जिससे यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कोई बाधा उत्पन्न न हो।
संपूर्ण सुविधा
महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट वाई. के. शर्मा ने बताया कि शिविर में हर वर्ष हजारों कांवड़ियों को लाभ मिलता है। निःशुल्क दवाएं, प्राथमिक उपचार, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अतिरिक्त शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद, पीने का शुद्ध पानी तथा विश्राम की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। धर्म यात्रा महासंघ के संयोजक मनोज अग्रवाल और संयोजिका चंचल जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि महासंघ का प्रमुख उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि ‘सेवा ही धर्म है’ के भाव को साकार करना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिविर को और अधिक सुसंगठित और सुविधाजनक बनाने के लिए टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं।
यह रहे मौजूद
शिविर के शुभारंभ अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं सहयोगी भी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों में आर. के. शारदा, एडवोकेट शैल प्रभा, विपिन अग्रवाल, शंखनाथ, शुभ गर्ग, रमा मल्होत्रा, मदन शर्मा, एम. सी. गौड़, प्रेमलता कोरी, श्री महंत डॉक्टर गिरिजा नंदिनी गिरी, रजनी गुप्ता और अन्य अनेक सेवाभावी लोग सम्मिलित थे।इस आयोजन में मीडिया प्रभारी एडवोकेट जावेद खान सैफ भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने की भूमिका निभाई।धर्म यात्रा महासंघ द्वारा स्थापित यह शिविर केवल कांवड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। यह सेवा भाव, समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है, जो धार्मिक आयोजनों को मानवीय मूल्यों से जोड़ने का कार्य करता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)