/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/untitled-design_20250723_151008_0000-2025-07-23-15-11-25.jpg)
श्री दूधेश्वर नाथ मठ
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
श्रावण मास की पावन शिवरात्रि पर जनपद गाजियाबाद के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से शहर गूंज उठा। भक्तों ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में विशेष उत्सव का माहौल रहा, जहाँ लाखों श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच भी दर्शन और जलाभिषेक का पुण्य लाभ उठाया।
देर रात से थी भीड़
मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रात से ही जुटने लगी थी। हरिद्वार, गौमुख, ऋषिकेश और गंगोत्री जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़िए महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े दिखे। भीगते हुए भी श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति की चमक स्पष्ट झलक रही थी। प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन कर ठाकुर द्वारा तिराहा और घंटाघर क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोकी गई, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सरकारी अमला रहा तैनात
नगर निगम की ओर से शहर में सफाई और सुविधा व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारी की गई। नगर निगम के अधिकारी एवं मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्था संभालते नजर आए। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने साईं उपवन में शिविर समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा मोहन नगर, नेहरू नगर, कविनगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों के शिवालयों में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।कांवड़ियों के ठहरने और चिकित्सा व्यवस्था के लिए भी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। सेठ मुकुंदलाल कॉलेज, जिला अस्पताल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कांवड़ियों के विश्राम और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था रही। जीटी रोड पर कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए जहाँ जल, भोजन, प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएँ निशुल्क प्रदान की गईं।
श्री दूधेश्वर नाथ मठ
दूधेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र में विशेष साउंड सिस्टम लगाए गए थे, जिससे माहौल पूरी तरह भक्ति में रंगा नजर आया। “ओम नम: शिवाय” और शिव भजनों की धुन पर भक्त झूमते रहे। मंदिर के चारों ओर आकर्षक सजावट की गई थी, और पूरे क्षेत्र को रोशनी से जगमगाया गया था।जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन पर कड़ी नजर रखे हुए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।कुल मिलाकर गाजियाबाद में श्रावण शिवरात्रि का पर्व भक्ति, व्यवस्था और सेवा का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया, जहाँ श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से महादेव का पूजन कर अपने जीवन को धन्य किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)