/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/untitled-design_20250704_170838_0000-2025-07-04-17-15-26.jpg)
जिला मुख्यालय में तैनात पीएसी के जवान
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार जुमे की नमाज पढ़ने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठन का कहना है कि प्रशासन यदि सरकारी परिसर में धार्मिक अनुष्ठान की अनुमति देगा, तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ करेंगे। तनातनी की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तथा एक कंपनी PAC तैनात की है।
सरकारी कार्यालय में इबादत
सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता छोटे‑छोटे दलों में परिसर के अलग‑अलग हिस्सों में तैनात दिखाई दिए। वे हर आने‑जाने वाले को रोककर यह सुनिश्चित कर रहे थे कि कोई नमाज की तैयारी तो नहीं कर रहा। संगठन के नगर संयोजक अजय शर्मा ने कहा, “सरकारी दफ्तर सबके टैक्स से चलता है, किसी एक धर्म विशेष की इबादतगाह नहीं बन सकता।” उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ “संगठित तत्व” हर शुक्रवार यहां नमाज की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दोनों पक्षों ने कही बात
दूसरी ओर, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने इसे अनावश्यक विवाद बताया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में नियमित नमाज की व्यवस्था कभी नहीं रही; विकास भवन के सामने पार्क में कुछ मुस्लिम कर्मचारी नमाज अदा कर लेते हैं लेकिन वहां कोई धर्मगुरु आदि नहीं आता है मुस्लिम कर्मचारी आपस में ही मिलजुलकर नमाज पढ़ लेते हैं ऐसे में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और अब तक किसी ने कोई आपत्ति भी नहीं की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों पर कार्रवाई हो।
प्रशासन की कड़ी नजर
जिला प्रशासन के मुताबिक ने बताया कि फिलहाल परिसर में किसी भी सामूहिक धार्मिक क्रिया पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। “सरकारी स्थान तटस्थ होते हैं। यदि किसी कर्मचारी को नमाज या पूजा करनी हो, तो वह निर्धारित अवकाश में नज़दीकी मस्जिद या मंदिर जा सकता है,” उन्होंने कहा। स्थिति पर नजर रखने के लिए CCTV भी सक्रिय कर दिए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।