/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/WdY9cIACdNnDjdqovuIo.jpg)
Alvida ki Namaz
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
धर्म और राजनीति का बहुत पुराना रिश्ता है और यह रिश्ता इन दोनों उत्तर प्रदेश में अपने चरण स्तर पर पहुंच चुका है इसी का नजारा एक बार फिर कल देखने को मिलेगा जब अकेला भट्ट स्थित ईदगाह पर जुम्मा अलविदा की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
ओवैसी की टीम करेगी पुष्प वर्षा
ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा कि वह कल जो मालविका की नमाज पढ़ने आए नमाजों पर फूल वर्ष करेंगे यह कार्यक्रम केला भट्टा क्षेत्र स्थित ईदगाह में आयोजित किया जाएगा।
पुलिस को नहीं जानकारी
इस संबंध में डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है यह उन लोगों का निजी कार्यक्रम है और आपस में सौहार्दपूर्ण तरीके से अगर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है तो यह अच्छा कार्यक्रम होगा कोई भी धर्म हो कोई भी जाती हो सभी को अपने त्यौहार हंसी-खुशी मनाने का अधिकार है और निश्चित रूप से यह एक अच्छा कदम होगा। जो मालविका की नमाज के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं अगर कोई शरारत करेगा तो निश्चित रूप से पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
कावड़ यात्रा में होती है पुष्प वर्षा
अब तक गाजियाबाद में देखा गया है कि कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाती है जहां पूरे शहर में कई जगह स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा का प्रबंध किया जाता है इसमें सरकारी तंत्र भी बढ़ चलकर हिस्सा लेता है।
नई परंपरा का आरंभ
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि किसी मुस्लिम आयोजन में पुष्प वर्षा का कार्यक्रम किसी हिंदू नेता द्वारा रखा गया है हालांकि ऑल इंडिया मजलिस ए एतिहादुल मुस्लिमीन को मुस्लिम प्रो राजनीतिक दल माना जाता है हालांकि पार्टी का दावा है कि वह जम्हूरियत यानी के सेकुलर पार्टी हैं और उनकी पार्टी में सभी धर्म के लोग शामिल हैं।