/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/20250712_150329_0000-2025-07-12-15-05-25.jpg)
कावड़ यात्रा की तैयारी और निरीक्षण
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
श्रावण मास का पावन पर्व शुरू होते ही सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। 14 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार होने के चलते मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु आने की संभावना है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/img-20250712-wa0170-2025-07-12-15-06-27.jpg)
किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्री दूधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात की और व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव भी लिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/img-20250712-wa0247-2025-07-12-15-07-03.jpg)
सजग और सतर्क
डीएम ने स्पष्ट कहा कि श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और मुख्यमंत्री स्वयं पूरे आयोजन पर नजर बनाए हुए हैं। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए एक विस्तृत कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सभी तैयारियां पूर्ण
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, जलपान केंद्र और आपात चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लाखों भक्त यहां जल चढ़ाने आते हैं, ऐसे में बिजली, पानी, और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए।पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी। नगर निगम की ओर से मंदिर के आसपास साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
श्रद्धालुओं से अपील
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी सक्रिय हैं जो शीतल जल, प्रसाद और प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगी। अनुमान है कि पहले सोमवार को मंदिर में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से यह भी अपील की गई है कि श्रद्धालु धैर्य और संयम से दर्शन करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि कोई अव्यवस्था न हो। कुल मिलाकर, दूधेश्वरनाथ मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और भव्य धार्मिक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।