Advertisment

Repair : जीडीए का सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान जारी

भारी बरसात के बाद राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की सड़कों के खराब होने से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने विशेष अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत शुरू की है। प्राधिकरण के निर्माण अनुभाग द्वारा बीते तीन दिनों में

author-image
Syed Ali Mehndi
image-2025-10-e577efdc28324cf45b8366ed6be6da30

काल्पनिक फोटो

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

भारी बरसात के बाद राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की सड़कों के खराब होने से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने विशेष अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत शुरू की है। प्राधिकरण के निर्माण अनुभाग द्वारा बीते तीन दिनों में कई प्रमुख मार्गों को गड्ढा मुक्त किया गया है।

मरम्मत कार्य तेज

जीडीए के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख सड़कों पर मरम्मत कार्य तेज गति से चल रहा है। अजनारा इंटीग्रिटी से सोना पैलेस को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क, ऑफिसर सिटी-1 की सर्विस रोड, सोना पैलेस से गुलमोहर गार्डन के पीछे तक की सड़क और वीवीआईपी मुख्य गेट से गुलमोहर गार्डन जाने वाला मार्ग डामरयुक्त सामग्री (डीजीबीएम व बीसी) से दुरुस्त किया गया है।

मिलेगी राहत 

इसी क्रम में मुख्य बंधा मार्ग से ज्योति सुपर को जाने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क और गोलचक्कर के पास 30 मीटर मार्ग की भी मरम्मत पूरी कर ली गई है। उपाध्यक्ष ने कहा कि अभियान के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को यातायात में सुगमता मिलेगी और बारिश के बाद गड्ढों की समस्या से राहत मिलेगी।स्थानीय निवासियों ने जीडीए की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया था। अब मरम्मत के बाद क्षेत्र की सुंदरता और यातायात दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।

Advertisment
Advertisment