/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1001563494-2025-10-17-12-54-45.jpg)
रूपचंद नागर को सम्मानित करते संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन Photograph: (Reporter)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वसुंधरा निवासी बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं ‘पर्यावरण पुरुष’ रूपचंद नागर को समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) ने ‘पत्रकार गौरव’ सम्मान से नवाजा है। यह अवार्ड उन्हें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन और पत्रकार डॉ अखलाक अहमद ने उनके निवास पर प्रदान किया। रूपचंद नागर ने संस्था के सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए देश वासियों के साथ सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी और पत्रकारिता में शुचिता बरतने का निवेदन किया। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 10 अगस्त 2025 को 7वां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया था। इस अवसर पर रूपचंद नागर किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके थे। इसलिए उन्हें गुरुवार को उनके निवास स्थान वसुंधरा में संस्था के पदाधिकारियों ने ‘पत्रकार गौरव’ अवार्ड ससम्मान प्रदान किया।
किसी पहचान के मोहताज नहीं रूपचंद
प्रतिष्ठित लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद और समाजसेवी रूपचंद नागर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आप जैसे शानदार विचार वाले व्यक्ति ही समाज को अच्छी दिशा दिखाते हैं। रूपचंद गजय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और सामाजिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर्य रहते हैं। समाजसेवी नागर ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है।
नई पीढ़ी के भविष्य को बनाए स्वर्णिम
नयी पीढ़ी को चाहिए कि उसे संजोए रखकर अतीत को समझे और वर्तमान को संवारकर भविष्य को स्वर्णिम बनाने की योजनाओं पर काम करे। नागर ने समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि SKFI एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन है। आज के बच्चे कल के राष्ट्र के कर्णधार हैं। उनके भीतर देशभक्ति की पवित्र भावना पैदा करना और पूर्वजों के प्रति गर्व व गौरव का बोध कराना हम सभी का सामूहिक लक्ष्य है।
निष्ठाभाव से करेंगे काम
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया अपने इस लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्हें पूरा भरोसा है कि भविष्य में भी इसी लक्ष्य को केंद्रित करते हुए समाज सेवा के महत्वपूर्ण कार्य को एसकेएफआई पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ करता रहेगा।