हवा क्या थमी कि गर्मी बढ़ गई और एक्यूआई का लेबल भी बढ़ गया। पिछले एक सप्ताह से सामान्य और संतोषजनक श्रेणी में चल रहा शहर का प्रदूषण स्तर मंगलवार को अचानक खराब श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली से सटे इंदिरापुरम का हाल तो ये रहा कि पॉल्यूशन लेबल बेहद जहरीली हालत में पहुंच गया। सीधे तौर पर कहें तो हवा सांस लेने लायक नहीं रही। सीपीसीबी की साइट पर देर शाम इंदिरापुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 दर्ज किया गया।
चार इलाकों का हाल
इंदिरापुरम- 234
वसुंधरा- 192
लोनी- 216
संजयनगर- 137
ये बोले पीपीसीबी अफसर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक के मुताबिक हवा की रफ्तार थमने पर एक्यूआई और ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे में शहर में निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि हवा को अत्यधिक जहरीला होने से बचाया जा सके। जहां बीते सोमवार को देर शाम जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 दर्ज था। वहीं मंगलवार को 23 अंक की बढ़ोतरी के साथ 195 दर्ज किया गया।
दो दिन बिगड़ी रहेगी हवा की सेहत
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि सीपीसीबी की ओर से अगले दो दिन में दिल्ली एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ने का अंदेशा जताया गया है। ऐसे में लोगों को खुद भी सचेत रहने की जरूरत है।