/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/7NsCjpZqByttrxyYBP0A.jpg)
समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेंद्र चौधरी के द्वारा विकास भवन परिसर में बागपत,गौतमबुद नगर एवं गाजियाबाद जिले के तमाम विभागों के काम काज को लेकर समीक्षा बैठक की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/OmA1z9ZDdlEvI29kQUBI.jpg)
परखी प्राधिकरण की कार्यशैली
उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की स्थिति की करीब से जानकारी हासिल की।अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं को धरातल पर साकार किए जाने के दौरान गुणवत्ता पर विशेष तौर से ध्यान दिया जाए। इसके साथ साथ पीडब्लूडी, आपूर्ति, नगर निगम,नोएडा विकास प्राधिकरण प्राधिकरण,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,नगर पालिका परिषद के कामों को भी करीब से जानने का प्रयास किया।
अलग-अलग की समीक्षा
अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने पर जोर दिया जाए। शुरूआत में बागपत जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा की,इस बीच गाजियाबाद एवं गौतमबुद नगर जिले के अधिकारियों को दूसरे कक्ष में बैठा दिया गया।
गाजियाबाद की हुई सराहना
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों विभिन्न योजनाओं एवं अन्य प्रकार की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जिसमें उन्होंने गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन एवं मेहनत के साथ कार्य करने का फल साफ दिखाई देता है उन्हें विश्वास है कि प्रशासनिक अधिकारी इसी तरह अपने काम को और अधिक मेहनत के साथ अंजाम देते रहेंगे।