Advertisment

Review : डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ''शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति'' के कार्य.सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद की संयुक्त बैठक

author-image
Syed Ali Mehndi
बैठक

बैठक Photograph: (बैठक )

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ''शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति'' के कार्य.सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।

हुआ स्वागत 

विकास भवन प्रांगण में पहुंचने पर सभापति को गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत सभापति महोदय सहित सभी गणमान्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

सुलभ शिक्षा आवश्यक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसायीकरण की शिकायतों की जांच एवं शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुधार हेतु उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा ''शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति'' का गठन किया है। 

 पुलिस के पास नहीं आंकड़े

बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा दोनों जनपदों में संचालित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने जाना की दोनो जनपदों में कितने विद्यालय, विश्व विश्वविद्यालय एवं मदरसे हैं। साथ ही विद्यार्थियों की संख्या एवं अध्यापकों की संख्या सहित अन्य जानकारी से भी अवगत हुए। उन्होने विद्यार्थियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए जानना चाहा कि कितने विद्यार्थियो को इंशोरेन्स मिला है और कितने स्कूल कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों का इंशोरेन्स कराया जाता है। इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी उनके पास आंकडे उपलब्ध नहीं है, अध्यक्ष ने 2 माह के अन्दर उक्त जानकारी समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

 स्कूल फीस पर नज़र 

Advertisment

उन्होने स्कूल कॉलेजों द्वारा छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क पर भी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी स्कूल कॉलेज नियमों के ​विरूद्ध शुल्क ना लें, यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाएं के तहत धनराशि को उनके खाते में डाली जाएं, जब ​भी किसी छात्र का एडमिट कार्ड बनाया जाएं उनका बैंक खाता संख्या भी उसमें समायोजित किया जाएं। 

 रिक्त पदों की जानकारी

उन्होने दोनों जनपदों केे उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस और बीएसए से विभागों में कार्य कर रहें कर्मचारियों व अध्यापकों की जानकारी प्राप्त करते हुए यह भी जाना की जनपद में कहां—कहां कितने पद रिक्त हैं। उन्होने रिक्त पदों की सूची समिति को जल्द उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। अध्यक्ष  ने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली की उनके विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेजों में क्या—क्या सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं, जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया स्वास्थ्य विभाग जनवरी व जुलाई के माह में सभी सरकारी स्कूल/कॉलेजों को मैडिकल किट सहित छात्र—छात्राओं से सम्बंधित दवाई उप​लब्ध करायें।

यह रहे मौजूद 

बैठक में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक समिति सदस्य, अंगद कुमार समिति सदस्य, अविनाश सिंह चौहान समिति सदस्य, नरेन्द्र सिंह भाटी व श्रीचन्द शर्मा समिति द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य, धनंजय सिंह उप सचिव, सौरभ दीक्षित समीक्षा अधिकारी, अर्चित वाजपेई वृत्त लेखक, गजेन्द्र सिंह अपर निजी सचिव एवं ​जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम प्रशासन गाजियाबाद व एडीएम गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment