/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/untitled-design_20251007_162050_0000-2025-10-07-16-22-12.jpg)
राष्ट्रीय लोकदल का कार्यक्रम संपन्न
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने आज आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में संगठन को गति देने के उद्देश्य से कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र मंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर संगठन ने दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। इनमें चौधरी तेजपाल सिंह को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी और रविंद्र चौहान को अलीगढ़ मंडल का प्रभारी बनाया गया है।
31 अक्टूबर को महारैली
त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और संगठन महासचिव स्वयं प्रदेश के सभी मंडलों में 31 अक्टूबर तक पहुंचेंगे और रैलियों को संबोधित करेंगे। यह रैलियां पार्टी के जनसंपर्क और सदस्यता अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। उनका कहना था कि संगठन की ताकत कार्यकर्ताओं में निहित है और यही कार्यकर्ता जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल में प्रभारी की नियुक्ति इसीलिए की गई है ताकि कार्यक्रमों की रूपरेखा सुव्यवस्थित तरीके से तैयार हो सके और हर स्तर पर तालमेल बना रहे। मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर रैलियों को सफल बनाने में जुट जाएं।
मजबूत करना है संगठन
त्यागी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ विस्तार नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ना और जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझना भी है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व चाहता है कि आने वाले महीनों में हर जिले में कार्यकर्ताओं का नेटवर्क और मजबूत हो तथा युवाओं और किसानों तक संगठन की नीतियां पहुंचे।कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने सदस्यता अभियान को गति देने का संकल्प लिया। सभा के अंत में संगठन महासचिव ने कहा कि अब समय है कि पार्टी की नीतियों को हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुंचाया जाए, ताकि समाज के सभी वर्गों को इससे जोड़ा जा सके और आगामी चुनावों में संगठन की मजबूत उपस्थिति दर्ज की जा सके।