/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/LFSlJy8ql4VGf8UP5GoA.jpg)
सड़क सुरक्षा बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
सड़क हादसों को लेकर प्रशासनिक अमला बेहद सजग और सतर्क है इसके बावजूद भी सड़क हादसों में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों ने मासिक बैठक का आयोजन किया जहां सड़क हादसों में कमी लाने के सुझाव और उपायों पर चर्चा की गई
ब्लैक स्पॉट चिन्हित
बैठक में जिन ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया उनमें से अधिक तार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं मुख्यतः ब्लैक स्पॉट (मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज से सदभावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुन्ज) पर सडक सुरक्षा सम्बन्धित कार्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में एन०एच०ए०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव की मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं सुरक्षात्मक कार्य आगामी एक माह में पूर्ण करा दिये जायेगें।
डाग्गामार पर अंकुश
एन०एच०ए०आई० को निर्देशित किया गया कि एन०एच०,एक्सप्रेसवे पर मार्ग के किनारे खडे होने वाले अवैध वाहनों के चालान किये जाये एवं उनकी सूची पुलिस एवं आर०टी०ओ० कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये।दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आई०पी०एम० कट के पास वाहनों के निकलने के लिए कम से कम दो लेन का प्राविधान किया जाये एवं भोजपुर एवं अन्य टोल पर प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बन्द कराने के निर्देश दिये।
शिक्षा विभाग को हिदायत
शिक्षाधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में दो पहिया वाहन प्रयोग करने वाले समस्त विद्यार्थी द्वारा हेटमेट का प्रयोग किये जाने के उपरान्त ही स्कूल में प्रवेश कराया जाये। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सैक्टर-62 पर बने बस स्टॉप पर रूकने वाली बसों को व्यवस्थित तरीके से एक ही लेन में किया जाये जिससे कि मार्ग पर यातायात प्राभावित न हो।
यह रहे मौजूद
बैठक में जियाउददीन अहमद, ए०सी०पी० (ट्रैफिक), रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, राहुल श्रीवास्तव, ए०आर०टी०ओ० (ए), मनोज कुमार मिश्रा, ए०आर०टी०ओ०-2, अमित राजन राय, ए०आर०टी०ओ०-(प्रवर्तन), एस०पी० मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,उमेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, एन०सी०आर०टी०सी०, अंकुल कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, एन०एच०ए०आई०.सीमा शिवहरे, ए०आर०एम०, राज्य सड़क परिवहन निगम, डॉ० पंकज, स्वास्थ्य विभाग, महेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष ट्रक चालक संघ, गौरव कौशिक, उपाध्यक्ष ट्रक बालक संघ, तेजपाल त्यागी, अध्यक्ष बस यूनियन, संतीश कुमार पाण्डे, शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)