/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/yogi-roadways-2025-08-07-16-44-17.jpeg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) गाजियाबाद डिपो ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पर्व के दौरान बहनों को उनके भाई के पास समय पर पहुंचाने के लिए रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और विशेष सेवाएं शुरू की जाएंगी।
विशेष बस सेवा
डिपो अधिकारियों के अनुसार 9 से 11 अगस्त तक विशेष बसें चलाई जाएंगी, जिसमें महिला यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, 10 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला यात्रियों के लिए रोडवेज द्वारा मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।गाजियाबाद से लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, वाराणसी और दिल्ली जाने वाली रूटों पर अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टाफ की ड्यूटी भी दो गुनी कर दी गई है।
व्यापक प्रबंध
बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और हेल्पडेस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी तैनात रहेगा।रोडवेज प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें और किसी भी असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
महिलाओं को मुफ्त यात्रा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को यूपी में बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि रक्षा बंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिनों तक महिलाओं और बेटियों को एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा की सुविधा देगी। इसके अंतर्गत कौशांबी डिपो पर भी विशेष तैयारी की गई है जिससे त्यौहार के दिन महिलाएं सुरक्षित एवं मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)