/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/93SLlAqLjfKyBWcVBHwh.jpg)
रोजगार मेला आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
आयकर विभाग गाजियाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के 47 शहरों में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न केंद्रीय विमानन विभागों में चयनित 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/vwYkJ6hi8UEyPthSOCed.jpg)
रोजगार मेला आयोजित
इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में आईएमएस यूनिवर्सिटी कॉलेज परिसर डासना में आयकर विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री मसत्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली उपस्थित रहे उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/dXBpUwe7VSbBSBiwkdBB.jpg)
वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े पीएम
इस रोजगार मेले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सशस्त्र सीमा बल रेलवे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा भारतीय खाद्य निगम जैसे विभागों में चयनित अभ्यर्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और मुख्य अतिथि से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अवसर पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नागरिक देवों भाव का मंत्र भी दिया गया। उन्होंने शासकीय सेवा से जोड़ने जा रहे हैं नव चयनित अभियंत्रियों का वर्णन किया कि आपको अपने निजी सपनों को साकार करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को उत्थान के दायित्व का भी निर्वहन करना है उनके विश्वास पर खड़ा उतरना है।
निरंतर प्रयास आवश्यक
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री मत्स्य पालन पशुपालन डेयरी मंत्रालय एवं पंचायत मंत्रालय भारत सरकार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके महत्व के संबंध में जानकारी दी उन्होंने परिणाम प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा अभ्यर्थियों को दी। उन्होंने नियुक्त पत्र प्राप्त करने वाले सभी नव चयनित अभ्यार्थियों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद दीपिका मित्तल जीएसटी आयुक्त संजय लावण्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा मोहनलाल जोशी वेद प्रकाश आशीष शुक्ला अरुण कुमार ज्ञानेंद्र झा मयंक वर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का समापन प्रमोद कुमार वर्माआप पर आयकर आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत द्वारा कुशल मंच संचालन के साथ पूरा हुआ