/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/oMs1vzSbG5Uqgtbyk4LY.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा बागपत जिला कारागार में 50 सीलिंग फैन भेंट किए गए। यह योगदान विशेष रूप से कारागार में गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से किया गया, ताकि कैदियों को बेहतर जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
महिला कैदियों के लिए सैनिटरी पैड्स और वेंडिंग मशीन की पहल
रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा महिला कैदियों को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। साथ ही, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने को लेकर गंभीर चर्चा की गई, जिससे मासिक धर्म के दौरान कैदियों को स्वच्छता बनाए रखने में सुविधा हो।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस नेक कार्य में भाग लेने वालों में रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के अध्यक्ष रो. नीरज त्यागी, रो. अंकित अग्रवाल, रो. अंकुर अग्रवाल, रेड क्रॉस गाजियाबाद के सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता और विपिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
जेल प्रशासन ने किया सराहना
बागपत जिला कारागार के जेलर श्री राजेश राय ने रोटरी क्लब और रेड क्रॉस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल सुविधाएं बढ़ाने का कार्य है, बल्कि सुधारात्मक दृष्टिकोण को भी प्रोत्साहित करती है। ऐसे प्रयास कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।
सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रेरक कदम
यह संयुक्त सेवा कार्य समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिससे यह संदेश जाता है कि सुधार और पुनर्वास की दिशा में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी की यह पहल मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक है।