/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/BPnBV2Sk6n8Szjw5Qyrq.jpg)
एनएच-9 पर विजयनगर साइड से नोएडा की तरफ जाने वाले लोगों के लिए चिपियाना में बना बड़ा अंडरपास जिसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है।
चिपियाना से विजयनगर के बीच वाहनों के रास्ते बदल गए हैं। यातायात पुलिस ने यहां बने बड़े अंडरपास को बंद कर दिया है। हालाकि ऐसा यहां चल रहे काम की वजह से किया गया है। मगर सुबह और शाम के वक्त पीक ऑवर्स में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाने वाले लोगों को यहां बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालाकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लेकिन हालात बेहद दिक्कत भरे हैं।
ये हो रहा काम, ये है दिक्कत
दरअसल, इस वक्त यहां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसके चलते पुलिस ने 30 जुलाई तक चिपियाना से विजयनगर के बीच वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। ये पाबंदी चिपियाना फ्लाई ओवर के नीचे बड़े और मुख्य अंडर पास को बनने की वजह से हुआ है। 30 जुलाई की अवधि तक वाहन कार्बन फैक्टरी के पास स्थित छोटे अंडरपास से आ-जा सकेंगे। या फिर उन्हें लाल कुआं फ्लाईओवर से आगे जाकर बम्हेटा कट से वापस विजयनगर की ओर आना होगा। जाहिर है कि पीक ऑवर्स में इससे नोएडा से गाजियाबाद सफर करने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों से जूझना होगा।
गुरुवार से हो गया रूट डायवर्जन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/uUtxdo2bTHB1z3AfjXdi.jpg)
रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण 30 जुलाई तक के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया। जो आज यानि शुक्रवार को लागू कर दिया गया। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग हाल्ट पर आरओबी का निर्माण पांच जून से 30 जुलाई तक चलेगा। इस अवधि में चिपियाना के मुख्य अंडरपास से यातायात बंद रहेगा। केवल हल्के वाहन ही चिपियाना फ्जलाईओवर के नीचे बने छोटे अंडरपास से आ-जा सकेंगे। सुबह के वक्त विजययनगर की तरफ से चिपियाना और शाम के समय चिपियाना से विजयनगर की तरफ जाने वाले वाहन कार्बन फैक्टरी के पास छोटे अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे।
दिक्कत में हेल्पलाइन नंबर जारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/VhWWslQ9jkjheLeuuvkl.jpg)
एडीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि ये लोगों की सहूलियत के लिए ही किया जा रहा है। लिहाजा, लोग पुलिस का सहयोग करें। असुविधा होने पर कंट्रोल रूम नंबर 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।