Advertisment

Row Over House Tax Hike: 4 गुना की बढ़ोतरी का विरोध, गाजियाबाद की RWA एक साथ, 3 चरणों में चलेगा अभियान

पार्षदों के विरोध के बावजूद नगर निगम ने गृहकर में 4गुना की बढ़ोतरी कर बिल भेजने का काम शुरू कर दिया। इसके विरोध में जिले भर की RWA एक मंच पर आ गई हैं और तीन चरणों में इसके विरोध का फैसला लिया गया है।

author-image
Rahul Sharma
gzb nagar nigam-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा डीएम सर्कल रेट के हिसाब से हाउस टैक्स लगाने पर विवाद हो रहा है, क्योंकि यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास नहीं हुआ। पुराने टैक्स के मुकाबले चार गुना बिल आने से लोग परेशान हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। जिले की तमाम RWA इस मामले को लेकर एक मंच पर विरोध के लिए इकट्ठा हो गई हैं और फैसला लिया गया है कि तीन चरणों में इसका विरोध किया जाएगा।

ये है मामला

गाजियाबाद नगर निगम ने नई के साथ ही पुरानी संपत्तियों पर डीएम सर्कल रेट के हिसाब से हाउस टैक्स लगा दिया है। खास बात यह है कि निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास भी नहीं हुआ। कुछ पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो कोई इसका समर्थन भी नहीं कर रहा। मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि इसको लेकर नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। पहले कितना टैक्स लगता था और डीएम सर्कल रेट के हिसाब से कितना लगेगा, इस पर चर्चा की जाएगी। लेकिन शासन से अनुमति लेकर नगर निगम ने चार गुना चैक्स बढ़ाकर लोगों के घरों पर बिल भेजने का काम भी शुरू कर दिया।

Advertisment

फैसले के खिलाफ RWA ने खोला मोर्चा

नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ जिले की तमाम आरडब्लूए एक मंच पर आ गई हैं और उन्होंने निगम के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। पता चला है कि शनिवार को गाजियाबाद आरडब्लूए के अध्यक्ष कर्नल टीपीएस त्यागी के नेतृत्व में जिले की सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों की एक जूम मीटिंग हुई जिसमें कई दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे। लंबी चर्चा के बाद तय किया गया है कि तीन चरणों में नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया जाएगा।

विरोध का पहला चरण

Advertisment

जूम बैठक में तय हुआ है कि पहले चरण में आरडब्लूए के सभी पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रेस से मुखातिब होकर इस फैसले का विरोध जताने के साथ-साथ मीडिया के माध्यम से फैसले को वापस लेने का अनुरोध करेगा। ताकि निगम इस फैसले पर दोबारा से विचार कर सके।

विरोध का दूसरा चरण

Advertisment

पहले चरण से यदि बात नहीं बनती है तो दूसरे चरण में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर निगम अफसरों को लिखित विरोध जताने के लिए एक ज्ञापन देकर फैसला वापस लेने और इसमें संशोधन की मांग करेगा जबकि इसी दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करके इस फैसले का विरोध जताएगा।

विरोध का तीसरा चरण

टैक्स बढ़ोतरी के निगम के फैसले के विरोध में तीसरा फैसला थोड़ा आक्रामक होगा। जिसमें धरना-प्रदर्शन सहित अन्य कवायदें भी की जाएंगी। और तीसरा चरण तब तक चलेगा, जब तक कि निगम अपना फैसला वापस नहीं ले लेता या उसमें लोगों की सहूलियत के हिसाब से बदलाव नहीं कर लेता।

Advertisment
Advertisment