/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/3Qm7M4j3rrBZbrZcBu06.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च,रविवार की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक अभूतपूर्व पदयात्रा निकाली गई। इसका उद्देश्य हिंदू नव वर्ष और सनातन परंपराओं को लेकर जागृति उत्पन्न करना था। इंदिरापुरम निवासी भरपूर उत्साह और संख्याबल से इसमें शामिल हुए।
यह पदयात्रा शिव शक्ति मंदिर एक्स्प्रेस गार्डन से शुरू हो कर पार्श्वनाथ, साया गोल्ड, शिप्रा सन सिटी, शिप्रासृष्टि, शिप्रा कृष्णा विस्ता से होते हुए जयपुरिया मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस यात्रा में शुभारंभ पूजा में पार्षद अभिनव जैन और पार्षद संजय कुमार एक्स्प्रेस गार्डन मंदिर समिति, एक्स्प्रेस गार्डन रेजिडेंट्स वेल्फेर एसोसिएशन और इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों के साथ सम्मिलित रहे और यात्रा में आए भारी जनसमूह को हिन्दू नववर्ष मनाने के लिए जागृत किया। समापन पूजन में पार्षद अनिल तोमर अपनी धर्मपत्नी के साथ सम्मिलित हुए और ब्राहमण सभा का इस जागरण यात्रा के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम की कल्पना और इसका आयोजन इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा की ओर से किया।
शोभायात्रा में इनका रहा विशेष सहयोग
इसमें प्रवेश अत्रेय, सुनील मुंशी, अखिल कौशिक, स्मिता मिश्र, राजीव शर्मा, वेंकटेश तिवारी, नवीन शर्मा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेई, निशिथ मिश्रा, राजशेखर पांडेय, कपिल दीक्षित और अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में इन संस्थाओं ने सहयोग किया
=एक्स्प्रेस गार्डन रेजिडेंट्स मंदिर समिति
=एक्स्प्रेस गार्डन रेजिडेंट्स वेल्फेर एसोसिएशन
=पार्श्वनाथ रेजिडेंट्स वेल्फेर एसोसिएशन
=साया गोल्ड मंदिर समिति
=शिप्रा सन सिटी
=शिप्रा सृष्टि मंदिर समिति
=शिप्रा कृष्णा विस्ता अपार्टमेंट्स
=जयपुरिया मंदिर समिति
=विप्र समाज शिप्रा रिवेरा।