/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/untitled-design_20251007_124452_0000-2025-10-07-12-47-19.jpg)
पथ संचालन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा कवि नगर द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव विवेकानंद स्कूल प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार उपस्थित रहे। उनके ओजस्वी उद्बोधन ने उपस्थित स्वयंसेवकों और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता का नया संचार किया।
शानदार पथ संचलन
कार्यक्रम की शुरुआत कवि नगर के विभिन्न ब्लॉकों से होकर निकले शानदार पथ संचलन से हुई, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए। संचलन के दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। खुली जीप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. बलिराम हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर के चित्रों के साथ इंद्रेश कुमार सवार रहे और जनमानस का अभिवादन स्वीकार किया।
100 साल बेमिसाल
मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने संघ के राष्ट्र निर्माण में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत आर्थिक रूप से मजबूत देशों में शामिल है, जिसमें संघ के अनुशासित स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही है।अपने संबोधन में इंद्रेश कुमार ने संघ की 1925 से अब तक की सौ वर्ष की यात्रा का उल्लेख करते हुए समाज में स्वदेशी, नशा मुक्ति और प्रदूषण मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने दीपावली पर एक-एक दिया “नशा-मुक्त भारत”, “प्रदूषण-मुक्त वातावरण” और “स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग” के नाम जलाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने जाति-भेद, छुआछूत और आपसी द्वेष को समाप्त करने की अपील की।
योद्धाओ का राष्ट्र
इंद्रेश कुमार ने कहा कि “भारत केवल युद्ध लड़ना नहीं, बल्कि समाप्त करना भी जानता है,” और महाभारत का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत के नेतृत्व में विश्व में शांति की राह प्रशस्त हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक साख पर गर्व व्यक्त किया और “एक और एक ग्यारह” की नीति अपनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग, पिलखुवा नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल, विभाग संघचालक कैलाश चंद्र, नगर संघचालक सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।