Advertisment

RWA : सोसाइटी में व्यावसायिक गतिविधियों पर बवाल, रेजिडेंट्स का विरोध प्रदर्शन

इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्ता अपार्टमेंट सोसाइटी में चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर रेजिडेंट्स में भारी नाराजगी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 28 मई 2025 को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि सोसाइटी परिसर में चल रही

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250714_135935_0000

विरोध प्रदर्शन करते समिति के लोग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्ता अपार्टमेंट सोसाइटी में चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर रेजिडेंट्स में भारी नाराजगी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 28 मई 2025 को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि सोसाइटी परिसर में चल रही व्यावसायिक गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद की जाएं। बावजूद इसके, आरडब्ल्यूए द्वारा इन आदेशों की अनदेखी की गई।

धांधली जारी 

रेजिडेंट्स का कहना है कि जीडीए की ओर से 10 जुलाई को दोबारा निरीक्षण कर आदेश जारी किया गया, लेकिन फिर भी गतिविधियां बदस्तूर जारी हैं। इससे सोसाइटी का शांतिपूर्ण माहौल प्रभावित हो रहा है और सुरक्षा संबंधी चिंता भी बढ़ी है। रेजिडेंट्स का आरोप है कि आरडब्ल्यूए की कार्यप्रणाली तानाशाही जैसी हो गई है और सरकारी आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। बड़ी बात यह है की शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है 

आंदोलन की तैयारी

प्रदर्शन में शामिल मयंक सिंघल, प्रिया बिष्ट, राजेश जैन, ओम प्रकाश अरोड़ा सहित दर्जनों लोगों ने भरी बारिश में भी प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जीडीए के अधिकारियों से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

Advertisment
Advertisment