Advertisment

Rwa Dispute: हवा हुआ सब-रजिस्टार का फरमान, डेढ माह बीता, नहीं हुआ चुनाव

क्रासिंग रिपब्लिक की जीएस-7 सोसायटी में एओए के चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी का हल सब-रजिस्टार की कोशिशों के बावजूद नहीं निकल रहा। हालात ये हैं कि एक महीने में चुनाव के आदेश के बावजूद डेढ़ महीने बाद भी ऐसा नहीं हो सका।

author-image
Rahul Sharma
GZB gh-7-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

ये जिला गाजियाबाद है जनाब। यहां अफसरों के आदेश-निर्देशों पर कौन ध्यान देता है ? ताजा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-7 सोसायटी का है। यहां चल रहे विवाद को लेकर निवासियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरडब्यूए का चुनाव के जरिये गठन होना था। सब-रजिस्टार ने एक महीने में चुनाव कराने का निर्देश दिया था। मगर, डेढ़ महीना बीतने के बाद भी चुनाव नहीं हुए। शनिवार को लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द सोसाइटी के एओए के चुनाव कराने की मांग की।

ये है पूरा मामला

 क्रॉसिंग रिपब्लिक में जीएच-7 सोसायटी है। इस सोसायटी की निवासी और एओए की बोर्ड मेंबर रहीं प्रगति शारदा के मुताबिक डिप्टी रजिस्टार ने एक महीने में सोसायटी में एओए के चुनाव कराने का आदेश दिया था। लेकिन  डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सोसायटी में चुनाव नहीं हुए हैं। सोसायटी वासियों की मंशा है कि जल्द से जल्द और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाएं ताकि सोसायटी में रुके हुए जरूरी कार्यों को प्रारंभ कराया जा सके।

10 मई को सोसायटी में हुई थी बैठक

गौरतलब है कि 10 मई को सोसायटी में मीटिंग हुई थी। इस बैठक में सब-रजिस्टार की तरफ से चुनाव के लिए नामित किए गए चुनाव अधिकारी (वर्तमान जिला कुष्ठ रोग विभाग अधिकारी) भी मौजूद थे। बैठक में सोसायटी के लोगों ने उनसे  कुछ मांगें की थीं।

चुनाव अधिकारी से की पहले मुलाकात

शनिवार को सोसायटी के लोग पहले नामित चुनाव अधिकारी से उनके कार्यालय पर मिले और उनसे चुनाव नहीं होने सहित अन्य बिंदुओं पर बात की। जीएच-7 सोसायटी के निवासियों ने उनके समक्ष रखे गए बिंदुओं और सुझाव पर की गई अग्रिम कार्यवाही की जानकारी मांगी। साथ ही जल्द से जल्द एओए के चुनाव संपन्न करवाने का निवेदन किया। चुनाव अधिकारी ने भी जल्द ही अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

सब-रजिस्टार से मिले, मांगपत्र सोंपा

Advertisment

चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद सभी लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल  से मिलकर उन्हें आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सोसायटी के चुनाव के सभी कार्यक्रमों जैसे चुनाव आयोग का गठन, नया सदस्यता अभियान, सुधार या छूटे हुए सदस्यों के लिए आपत्ति समय-सीमा, नामांकन की संभावित तिथि, नामांकन वापसी और चुनाव की तिथि के लिए चुनाव का समय और तिथि अनुसूची जारी करने, अपार्टमेंट मालिकों को एओए के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ने, कालातीत एओए के दो सदस्यों प्रगति शारदा एवं सुनील कुमार को सभी एओए के बोर्ड व आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ने, एसोसिएशन के 2025 के चुनाव के लिए नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान की समय-सीमा तय करने, 13 जनवरी 2024 के बाद मतदाता सूची को मान्य और सही करने के लिए चुनाव समिति का गठन, चुनाव से संभावित अनुमानित व्यय विवरण की जानकारी जारी करने, चुनाव के लिए नामांकन शुल्क का निर्धारण करने और दैनिक रखरखाव के व्यय के अलावा किसी भी नए या अन्य कार्य पर सोसायटी की राशि खर्च न करने  और अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की मांग की है।

इन लोगों ने की मुलाकात

सब रजिस्टार और नामित चुनाव अधिकारी से मुलाकात करने वाले सोसायटी के निवासियों के प्रतिनिधि मंडल में प्रगति शारदा के नेतृत्व में सुमित श्रीवास्तव, शहनाज खान, राम सिंह और सुनील सिंह आदि ने मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

Advertisment
Advertisment