/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/untitled-design_20250715_190607_0000-2025-07-15-19-07-39.jpg)
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वसुंधरा, सेक्टर-15 स्थित शिखर एनक्लेव की एपेक्स ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की कार्यकारिणी ने सोमवार को सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया। कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी और डिप्टी रजिस्ट्रार को अपने निर्णय से अवगत कराते हुए परिसर की सभी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है।
सचिव ने दी जानकारी
सचिव बी.सी. लोहानी ने जानकारी दी कि वह अब एओए के खाते से किसी भी वेंडर को भुगतान नहीं करेंगे, न ही रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था या किसी अन्य प्रशासनिक कार्य में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन तक वे सिर्फ आवश्यक जानकारी और हैंडओवर प्रक्रिया में सहयोग देंगे। यह इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है जब एओए की वैधता समाप्त हो चुकी थी। नवंबर 2024 में डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए को कालातीत घोषित करते हुए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए थे और दिसम्बर 2024 के पहले सप्ताह तक चुनाव कराने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन दो बार चुनाव अधिकारी बदले जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो सके, जिससे कार्यकारिणी की वैधता पर सवाल उठते रहे।
कार्यकारिणी का त्यागपत्र
अब जब पूरी कार्यकारिणी ने त्यागपत्र दे दिया है, तो परिसर के निवासियों में चिंता की लहर है। सबसे बड़ी समस्या रख-रखाव, जल आपूर्ति, लिफ्ट की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है। निवासियों का कहना है कि अगर नई कार्यकारिणी का गठन जल्द नहीं हुआ, तो सोसाइटी का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। शिखर एनक्लेव एक बहुमंजिला आवासीय परिसर है जिसमें सैकड़ों परिवार रहते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शून्यता यहां की रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित कर सकती है। निवासियों ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि चुनाव प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी कार्यभार संभाल सके।