Advertisment

RWA News: मॉडल टाउन ईस्ट के सेंट्रल पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाएगा-कर्नल टीपी त्यागी

मॉडल टाउन ईस्ट की आरडब्लूए की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पार्षद अभिषेक चौधरी ने भी भाग लिया। एक मास्ट लाइट, बच्चों के लिए पेरलल बार और स्विंग आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

author-image
Neeraj Gupta
Model town east
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता: मॉडल टाउन ईस्ट की आरडब्लूए की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पार्षद अभिषेक चौधरी ने भी भाग लिया। 

Advertisment

Lift accident: बच्ची के लिफ्ट में फंसने के मामले में RWA अध्यक्ष गिरफ्तार

मॉडल टाउन ईस्ट आरडब्लूए के चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने सेंट्रल पार्क मे एक मास्ट लाइट, बच्चों के लिए पेरलल बार और स्विंग, नालियो की सफाई, बड़े पेड़ों की छटाई और पार्क मे पाथ वेज बनाने के लिए अनुरोध किया जिसे पार्षद ने जल्दी से जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

Noida में RWA elections पर विवाद, चुनाव अधिकारी बदले जाने का आदेश

Advertisment

मकान मालिक अपने रैम्प में स्वयं ही खुलने वाला जाल 15 मई तक लगवाएं

बैठक में प्रस्ताव आया कि मॉडल टाउन ईस्ट के कुछ रैम्प नालियो की सफाई मे बाधा बन रहे है। पहले की तरह एक बार फिर सुझाव दिया गया कि मकान मालिक अपने रैम्प में स्वयं ही एक खुलने वाला जाल 15 मई तक लगवा लें। इसके बाद इसे नगर निगम के संज्ञान में पार्षद द्वारा लाया जाएगा। मॉडल टाउन ईस्ट के पार्क के लिए एक समर्पित माली, पाइप लाइन से हो रही पानी की गंदी और कम सप्लाई और मुख्य सड़क मे पुलियो की मरम्मत के बिन्दु भी उठाए गए, जिन्हें पार्षद ने पूरा करने का भरोसा दिया। राजीव वर्मा एवं अन्य द्वारा उठाये गए बिन्दुओ पर साहयक पुलिस कमिश्नर यातायात को एक पत्र लिखा गया। अंत मे यह निर्णय लिया गया की अगले माह मे मॉडल टाउन ईस्ट के पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। बैठक मे ज्ञानेन्द्र पाल त्यागी, निशांत गर्ग, अमर कुमार , राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजीव वर्मा, राम अवतार जिंदल, कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी आदि शामिल हुए।

ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment